केबिनेट मंत्री विपुल गोयल और अवतार भडाना की दोस्ती से फरीदाबाद राजनीति में आया भूचाल
CITYMIRRORS-NEWS-केबिनेट मंत्री विपुल गोयल और अवतार भडाना की दोस्ती से फरीदाबाद राजनीति में आया भूचाल, दोनो ने हुक्के का कस मारकर निकाला जमकर धुआं, भडाना ने कहा गोयल के आसपास गलत हवाओं को नहीं गुजरने देेंगे। फरीदाबाद में इन दिनों केबिनेट मंत्री विपुल गोयल और कांग्रेस सरकार में फरीदाबाद से सांसद, भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य और मौजूदा यूपी से विधायक अवतार भडाना की दोस्ती की चर्चायें बनी हुई हैं,, केबिनेट मंत्री, अवतार भडाना के गांव पहुंचे जहां उन्होंने भडाना के साथ बैठकर जमकर हुक्के की गुडगुडाहट का मजा लिया, जिससे फरीदाबाद के कई बडे नेताओं के पेट में दर्द हो गया है,, जहां अवतार भडाना ने केबिनेट मंत्री विपुल गोयल को आर्शीवाद देते हुए कहा कि फरीदाबाद की गलत हवाओं को वो उनके आसपास से भी नहीं गुजरने देंगे,, उनका इशारा फरीदाबाद के एक बडे नेता की ओर था। वहीं विपुल गोयल के साथ एक जन सभा में अवतार भडना ने भाजपा शासन काल में अवैध शराब के करोबार पर जमकर निशाना साधा।ये दोस्ती हम नहीं तोडेंगे,, छोडेंगे पार्टी मगर साथ न छोडेंगे,, फिल्म शोले के मशहूर गीत की ये लाईनें दिनों फरीदाबाद में केबिनेट मंत्री विपुल गोयल और कांग्रेस सरकार में फरीदाबाद से सांसद, भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य और मौजूदा यूपी से विधायक अवतार भडाना पर सटीक बैठ रही हैं। हाल ही में केबिनेट मंत्री विपुल गोयल अवतार भडाना के गांव अनंगपुर पहुंचे जहां उनका अवतार भडना से जोरदार स्वागत किया और गीता भेंट की। दोस्ती का सिलसिला यहीं खत्म नहीं हुआ,, इसके बाद दोनों फिल्म गंगा यमुना सरस्वती के गीत एक – एक हो जायेे फिर घर चले जाना,, की तर्ज पर हुक्के की गुडगुडाहट का मजा लेेते हुए दिखे,, केबिनेट मंत्री विुपल गोयल ने अवतार भडाना के साथ हुक्के का मजा लिया और जमकर कस मारते हुए धूंआ निकाला।इस दौरान अवतार भडाना विपुल गोयल को आर्शीवाद देते हुए कहा कि तुम बुलंदियों को छूओ मैं फरीदाबाद में चलने वाली गलत हवाओं को आपके आसपास से नहीं गुजरने दूंगा,, भडाना का इशारा फरीदाबाद के एक बडे नेता की ओर था,, पूछने पर उन्होंने बताना जरूरी नहीं समझा।अवतार भडाना केबिनेट मंत्री विपुल गोयल के साथ एक जनसभा में मौजूद रहे जहां उन्होंने अपनी पार्टी के शासनकाल यानि भाजपा के शासनकाल में हो रहे फरीदाबाद में अवैध शराब के कारोबार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि उनकी बहन बेटियों को इस कारोबार से परेशानी हो रही है इसे फरीदाबाद के नेता और अधिकारी बंद कर लें। अवतार सिंह भडना, कांग्रेस सरकार में फरीदाबाद से पूर्व सांसद, भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य और मौजूदा यूपी से विधायक ।