केनरा बैंक की तिकोना पार्क स्थित शाखा में केनरा बैंक का 112 वां स्थापना दिवस मनाया गया।
CITYMIRRORS-NEWS-केनरा बैंक की तिकोना पार्क स्थित शाखा में केनरा बैंक का 112 वां स्थापना दिवस मनाया गया। शाखा के मुख्य प्रबंधक संदीप अग्रवाल ने शाखा के सभी उपस्थित ग्राहकों को संबोधित करते हुए कहा कि 111 वर्ष पूर्व जब श्री सुब्बाराव पाई द्वारा ये बैंक स्थापित किया गया था तो ये एक छोटे से कमरे से आरंभ हुआ था और आज ये छोटा सा पौधा एक वटवृक्ष के रूप में सम्पूर्ण राष्ट्र में लगभग 6000 शाखाओं के द्वारा देशवासियों की सेवा एवं देश की अर्थव्यवस्था के विकास में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने सभी ग्राहकों का भी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे अपने सम्मानित ग्राहकों के द्वारा केनरा बैंक के प्रति दिखाए गए विश्वास व सहयोग के लिए धन्यवादी हैं तथा अपने सभी कर्मठ अधिकारियों व कर्मचारियों को भी शुभकामना देते हुए उनका भी आभार व्यक्त किया। मुख्य प्रबंधक द्वारा अपने सहयोगी प्रबंधक रमेश कुमार ऋण अधिकारी पायल वर्मा व भुवन कुमार आदि के साथ केक भी काटा गया। सभी ग्राहकों ने भी समस्त स्टाफ को स्थापना दिवस पर बधाई देते हुए बैंक को दिन दूनी रात चौगुनी सफलता की शुभकामनाएं दीं तथा शाखा की कार्यप्रणाली के प्रति भी संतोष प्रकट किया।