बादशाह खान अस्पताल में जुलाई से कैंसर का मुफ्त ऑपरेशन होगा।

CITYMIRRORS-NEWS-बादशाह खान अस्पताल में जुलाई से स्तन कैंसर, प्रोस्टेट, बच्चेदानी और आंत के कैंसर का मुफ्त ऑपरेशन होगा। इसके लिए अस्पताल प्रबंधन की ओर से एक वरिष्ठ सर्जन को प्रशिक्षण के लिए मई के अंत तक पंचकूला भेजा जाएगा। सब कुछ ठीक रहा तो वहां से लौटने के बाद यहां कैसर रोगियों का ऑपरेशन शुरू कर दिया जाएगा। जिले में कैंसर रोगियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। इन पर अंकुश लगान के लिए बीके अस्पताल में कैंसर रोगियों की प्रथम चरण में पहचान कर उनका ऑपरेशन शुरू करने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के महासचिव की ओर से करीब एक सप्ताह पहले दिशानिर्देश जारी कर दिया गया है। मालूम हो कि यहां कैसर रोगियों की पहचान के लिए ओपीडी में डिप्लोमा इन रेडियो थरेपी (कैंसर रोग विशेषज्ञ) को स्थाई रूप से तैनात कर दिया गया है। उनका दावा है कि एक सामन्य जांच के माध्यम से कुछ कैंसर का पता लाया जाता है।जिले के राजकीय अस्पताल में कैंसर की जांच होगी। इसके लिए दो पैथोलाजिस्ट को अगले सप्ताह तक ज्वाइंन करवाया जाएगा। इसकी सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली जाएंगी। कार्यभार संभालने के बाद स्तन कैंसर सहित कई अन्य प्रकार के कैंसर का मुफ्त में जांच होगी। अभी तक यह सुविधाएं नहीं थी। ऐसे में मरीजों को निजी क्लीनिक और अस्पतालों में जांच के लिए जाना पड़ता है।विशेषज्ञों के अनुसार स्तन कैंसर के मरीजों में लगातार वृद्धि हो रही है। इसका मुख्य कारण महिलाओं के शरीर में केमिकल परिवर्तन होना है। इस दौरान कुछ महिलाओं में सेल टूटने लगते और नए नहीं बनते। इससे बीमारियों से लड़ने की क्षमता उनकी कमजोर हो जाती है। वहीं, कुछ लोग केमिकल युक्त खाना खाने से भी इस रोक के शिकार हो रहे हैं। सेल टूट कर एक जगह एकत्र होने से यह घाव और बाद में कैंसर का रूप ले लेता है। डिप्टी सिविल सर्जन और कैंसर प्रभारी डॉ. नरेंद्र कौर : प्रथम चरण में मरीजों की पहचान का ऑपरेशन किया जाएगा। इसके लिए एक विशेषज्ञ डॉक्टरों को प्रशिक्षित किया जाएगा। उनका कहना है कि अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों के आधार पर मरीजों को बेहतरीन सुविधाएं मुहैया कराने का प्रयास किया जाएगा। जिससे मरीजों को बेहतर लाभ मिल सके।