राष्ट्रीय राजमार्ग पर कैंटर ने दो स्टूडेंट्स को टक्कर मारी। एक छात्रा की मौत ।
CITYMIRRORS-NEWS-राष्ट्रीय राजमार्ग पर सेक्टर-16 मैगपाई चौक से सड़क पार करने के प्रयास में दो छात्राएं तेज गति से आ रहे कैंटर की चपेट में आ गईं। एक छात्रा की मौत हो गई। दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने कैंटर को जब्त कर लिया है, जबकि आरोपी चालक कैंटर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। आदर्श कॉलोनी में रहने वाले दिलावर बिष्ट की बेटी नेहा सेक्टर-16 के राजकीय कन्या महाविद्यालय में बीकॉम प्रथम वर्ष की छात्रा थीं। मनीषा भी नेहा की सहपाठी है। दोनों शुक्रवार को ऑटो में होकर कॉलेज जा रही थीं। ऑटो से वे मैगपाई चौक पर उतर गईं। राष्ट्रीय राजमार्ग पार करने की कोशिश में दिल्ली की ओर से आ रहे तेज रफ्तार कैंटर ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगने से मनीषा सड़क पर दूर जाकर गिरी, जबकि नेहा कैंटर के नीचे आने से मौत हो गई। वहीं मनीषा गंभीर रूप से घायल हो गई। जिस जगह यह घटना घटी वहां न तो अंडरपास या ओवरब्रिज है। हजारों छात्रों के सड़क पार करने के लिए जैबरा क्रॉसिंग भी नहीं है। राष्ट्रीय राजमार्ग को छह लेन का बनाया जा रहा है, ऐसे में राजमार्ग प्राधिकरण ने जगह-जगह जुगाड़ से रास्ते बंद किए हुए हैं। राजमार्ग से कॉलेज की तरफ जाने वाले रास्ते पर भी रस्सियों से अस्थायी बेरीकेड लगाए हुए हैं। घायल मनीषा को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर शार्टकट का तरीका दो छात्राओं के लिए काल बन गया। कई जगहों पर ट्रैफिक पुलिस ने
राजमार्ग पर अवैध कटों को बंद करने के लिए रस्सी लगाई हुई है। इन कटों से कोई वाहन चालक तो नहीं निकल सकता, लेकिन पैदल चलने वाले और बाइक चालक शार्टकट के चक्कर में अक्सर इन कट को पार करते हुए नजर आ जाते हैं। शुक्रवार को मैगपाई चौक पर ऐसा ही घटना में स्टूडेंट्स नेहा की जान चली गई। शुक्रवार की दोपहर को स्टूडेंट्स नेहा और मनीषा नेहरु कॉलेज जाने के लिए हाइेव पर दोनों छात्राएं ऑटो से उतरकर मैगपाई चौक के दूसरी तरफ बने कट पर लगी रस्सी को पार करके आ रही थी। इसी दौरान ध्यान भटकने के कारण वह कैंटर की चपेट में आ गई। पुलिस ने इस कट को अगर स्थाई रूप से बंद किया होता तो शायद यह घटना नहीं होती।
गौरतलब है कि हाइवे पर सिक्स लेन का वर्क होने के कारण कई पुराने कटों को बंद कर दिया गया है। ऐसे में लोगोें को आने जाने के लिए काफी लंबा घूमकर जाना पड़ता है। वहीं पैदल चलने वालों के लिए यह काफी परेशानी का सबब बनने लगा है। ऐसे में मैगपाई चौक के बंद होने के कारण सेक्टर-16 जवाहर लाल नेहरू कॉलेज और राजकीय कन्या महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को रोजाना अवैध कट को पार करके मैगपाई चौक की ओर जाते हैं। चौक पर ट्रैफिक पुलिस का बूथ भी बना हुआ है, लेकिन इन छात्रों को रोकने के लिए पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जाती है