टेक्सी चालक की हत्या कर शव स्कार्पियो गाड़ी में डाला
CITYMIRRORS-NEWS-सडक़ किनारे खड़ी स्कार्पियो गाड़ी में लाश मिलने से मची सनसनी।घटना बल्लभगढ़ के दयालपुर से सोतई गांव के रास्ते पर हुई है। यहां एक व्यक्ति की हत्या करने के बाद उसकी लाश को गाड़ी के सीट के नीचे लिटा दिया गया। मृतक बल्लभगढ़ के मुजेसर गांव का रहने वाला है, जो कल गुडगांव गया था, लेकिन वहां से वह वापस घर नहीं लौटा। पुलिस ऐसा अंदेशा लगा रही है कि उसकी गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को गाड़ी में छुपाने के लिए लिटा दिया गया हो। फिलहाल पुलिस ने घटना के संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। गाड़ी की पिछली सीट के नीचे लेटा दिखाई दे रहा यह मुजेसर गांव का विक्रम लंबा है, जिसकी बीती रात किसी ने हत्या करने के बाद उसके शव को सीट के नीचे लिटा दिया और हत्यारे मौके से फरार हो गए। करीब 55 साल का विक्रम कल रात को अपने घर से गुडग़ांव किसी काम से गया था लेकिन रात के समय वह घर पर नहीं लौटा। मृतक के भाई भगत सिंह और भतीजे तरुण की माने तो विक्रम टैक्सी का काम करते थे और कल फरीदाबाद से सवारियों को लेकर गुडगांव गए थे। सवारियां तो अपने ठिकाने पर पहुंच गई। लेकिन विक्रम अपने घर नहीं पहुंचे। आज सुबह उन्हें सूचना मिली कि विक्रम की डेड बॉडी दयालपुर से सोता ही रोड पर खेतों के बीच खड़ी स्कार्पियो गाड़ी में पड़ी हुई है। इनकी माने तो विक्रम कि किसी से भी कोई पुरानी रंजिश नहीं थी। वहीं तिगांव के एसीपी बलवीर सिंह गुलेरिया की मानें तो आज सुबह उन्हें सोतई- दयालपुर रोड पर खेतों के बीच खड़ी एक स्कार्पियो गाड़ी में किसी व्यक्ति की डेडबॉडी बड़े होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही था ना और क्राइम ब्रांच की सभी टीमें मौके पर पहुंच गई। जांच के बाद यह मालूम चला कि मृतक मुजेसर गांव का विक्रम लांबा है जिसकी उम्र 50 से 55 साल बताई जा रही है। पुलिस की मानें तो इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है तथा पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।