गुरुग्राम रोड से गुजरने वाले वाहन चालक हो जाए सावधान
CITYMIRRORS-NEWS-फरीदाबाद पुलिस की यातायात शाखा ने फरीदाबाद-गुरुग्राम रोड पर रडार यंत्र मंगलवार को फिक्स कर दिया है। रडार के साथ लगे कैमरे में वाहनों की तस्वीरें कैद होती रहेंगी, साथ ही कार, मोटरसाइकिल, ट्रक आदि किस स्पीड पर चल रहे हैं, गति सीमा भी दर्ज होती रहेगी। दिन भर में जितने वाहन गए और उनका रिकॉर्ड निकाला जाएगा। जो वाहन 80 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक सीमा पर निकले, तो उनका चालान कटना तय। प्रतिदिन निकलते हैं हजारों वाहन: गुरुग्राम साइबर सिटी है और वहां स्थापित मल्टीनेशनल कंपनियों में फरीदाबाद के बड़ी संख्या में युवा कार्यरत हैं। इसके अलावा फरीदाबाद और गुरुग्राम में बड़ी औद्योगिक इकाइयां भी हैं। इस कारण फरीदाबाद-गुरुग्राम के बीच से प्रतिदिन हजारों वाहनों का आवागमन होता है। इस मार्ग पर यूं तो विभिन्न चौराहों पर पुलिस की जिप्सियां तैनात रहती हैं, पर पुलिस को देख कर वाहन चालक अपनी स्पीड कम कर लेते हैं। इसके बाद फिर उनकी स्पीड बढ़ जाती है। स्पीड के कारण इस मार्ग पर आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं, जिसमें सैकड़ों लोग अपनी जान गवां बैठे हैं। अब पुलिस नहीं भी होगी, तो भी स्पीड का पता चलता रहेगा।गुरुग्राम रोड पर हर समय पुलिस की तैनाती संभव नहीं है। इसलिए अब आधुनिक तरीकों का सहारा लिया जा रहा है। इन कैमरों का सीधा संपर्क फरीदाबाद पुलिस की चाला¨नग ब्रांच से होगा। यह कैमरे 24 घंटे काम करेंगे और नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों की सारी जानकारी जैसे गाड़ी का नंबर, चेसिस नंबर, मॉडल, रंग, मालिक का नाम, पता चाला¨नग ब्रांच के पास पहुंच जाएगा और चालान वाहन चालक के घर भेजा जाएगा। फिलहाल यह कैमरे दो दिन के लिए ट्रायल पर लगाए गए हैं। ट्रायल सफल रहा, तो अन्य स्थानों पर भी यह सिस्टम स्थापित किया जाएगा।