पूर्व इनेलो प्रत्याशी के भाई राजेश भाटिया व पूर्व पार्षद के खिलाफ मामला दर्ज
CITYMIRRORS-NEWS-अश्लील फोटो वायरल करने के आरोप में एनआईटी दो नंबर चौकी में आज पूर्व पार्षद राजेश भाटिया पुत्र मानक चंद भाटिया व बडख़ल विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा चुनाव में पूर्व इनेलो प्रत्याशी चन्दर भाटिया के छोटे भाई राजेश भाटिया के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि पूर्व पार्षद राजेश भाटिया और सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर नंबर-1 के प्रधान राजेश भाटिया ने सामाजिक विवाद को पारिवारिक विवाद बनाते हुए भाटिया सेवक समाज के प्रधान मोहन सिंह भाटिया के सुपौत्र की कुछ अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दी थी।गौरतलब है कि पिछले दो दिन से बन्नू बिरादरी संस्था के प्रधान पद को लेकर पूरी बन्नू बिरादरी में हलचल मची हुई है। चर्चा है बन्नू बिरादरी प्रधान पद को लेकर दो धड़ो में बंट चुकी है। इसमें एक दल का समर्थन स्व. कुंदन लाल भाटिया के सुपुत्र राजेश भाटिया कर रहे हैं तो दूसरे दल का समर्थन इन्हीं के भाई जगदीश भाटिया करते हुए नजर आए। रविवार शाम बन्नू बिरादरी संस्था के प्रधान पद को लेकर पोथीमाला गुरूद्वारे में बन्नू बिरादरी के मौजिज लोग एकत्रित हुए जिसमें भाटिया सेवक समाज के प्रधान मोहन सिंह भाटिया भी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि उस दिन प्रधान पद के विवाद को लेकर राजेश भाटिया और मोहन सिंह भाटिया के बीच न सिर्फ कहासुनी हुई बल्कि धक्का-मुक्की भी हुई थी। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।आज मंगलवार को इस विवाद ने एक नया रूप ले लिया और यह सामाजिक विवाद से हटकर अब पारिवारिक विवाद के रूप में उभर आया है। आरोप है कि पूर्व पार्षद राजेश भाटिया पुत्र मानक चंद भाटिया और सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर नंबर-1 के प्रधान राजेश भाटिया पुत्र कुंदनलाल भाटिया ने मोहन सिंह भाटिया के सुपौत्र की कुछ आपत्तिजनक फोटो वायरल कर दी जिस पर मोहन सिंह भाटिया ने इन दोनों के खिलाफ पुलिस में शिकायत कर दी। एनआईटी दो नंबर चौकी इंचार्ज ने बताया कि उन्होंने इन दोनों के खिलाफ 340, 506, 34 के तहत मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।