विकास की लाइन लगा दूंगा। धनेश अदलखा।
citymirrors-news- सीनियर सिटिज़न वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर -9 ने अपना 23वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया । वही मुख्य अतिथि रूप में धनेश अदलखा मौजूद थे । काव्य पाठ दिनेश रघुवंशी व अनिल अग्रवंशी ने किया । इस अवसर पर सभी वरिष्ठ नागरिकों ने काव्य पाठ खूब आनंद लिया। इस दौरान देशभक्ति कविताओं पर भारत माता की जय के नारे भी लगे । इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष आर.के.शर्मा, महासचिव देवेंद्र सेठ व अन्य पदाधिकारियो ने मुख्यातिथि धनेश अदलखा का स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर चेयरमैन धनेश अदलखा ने कहा की केंद्र और हरियाणा सरकार को करीब ढाई साल से ऊपर हो गएँ है। बीजेपी की कई ऐसी नीतियां है । जो लोगो के लिये लाभकारी है । चाहे वो पेन्सन योजना हो चाहे वो उज्वला योजना हो ।या फिर जीएसटी हो । सबका साथ सबका विकास यही नारा है। और में तो आप लोगो के बीच परिवार की सदस्य तरह हु। एक भी काम अधूरा नहीं छोड़ा जाएंगे । विकास की लाइन लगा देनी है। बस आप सब मुझे आशीर्वाद दे।