जिला परिषद के चेयरमैन विनोद चौधरी को सैलेड बस्ती की समस्याओं को लेकर सुनहरी किरण संस्था ने ज्ञापन सौपा।
Citymirrors-news- जिला परिषद चैयरमैन विनोद चौधरी व माननीय जिला बी.डी.ओ प्रदीप सेक्टर 16 को बडौली स्थित सैलड बस्ती की समस्याओं से अवगत कराते हुए इस विषय हेतु सुनहरी किरण संस्था के द्वारा ज्ञापन दिया गया व जिला परिषद चेयरमैन विनोद जी से बस्ती की बिजली,पानी,राशन,आगनवाड़ी की समस्याएँ जल्द से जल्द दूर करवाने के लिए निवेदन किया । विनोद चौधरी जी ने भी सभी समस्याओं को गहराई व शालीनता से समझते हुए जल्द जल्द से सम्बन्धित विषय पर कार्रवाई का आश्वासन दिया।मोके पर सीमा भारद्वाज ,सचिन नम्बरदार,अमित चौधरी,चेतन शर्मा ,मनीष,योगेश आदि मौजूद रहे।