चार गौशालाओं को चेयरमैन भानी राम मंगला ने 10 लाख आठ हजार पांच सौ रुपये की धनराशि चारा अनुदान स्वरूप प्रदान की।
Citymirrors.in-हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन भानी राम मंगला ने कहा कि सरकार गौशालाओं के लिए सकारात्मक तरीके से योजनाएं बनाकर उन्हें क्रियान्वित कर रही है। इनके परिणाम भी लोगों के सामने सार्थक रूप से आ रहे हैं। गोपाष्टमी के अवसर पर प्रदेश की गौशालाओं में जो कार्यक्रम आयोजित करवाए जाएंगे, उसमें गौ आयोग द्वारा प्रति गौशाला को ₹31हजार की राशि प्रदान की जाएगी ।
गौ सेवा आयोग के चेयरमैन भानी राम मंगला गत दिवस स्थानीय सेक्टर 16 के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में गौ आयोग द्वारा गौशालाओं को गौशाला संचालकों को पशु चारा अनुदान वितरण राशि वितरण समारोह में उपस्थित गौशाला संचालकों, पशुपालन एवं डेयरी विभाग के अधिकारियों तथा गौ रक्षकों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने फरीदाबाद जिला की चार गौशालाओं को 10 लाख आठ हजार पांच सौ रुपये की धनराशि चारा अनुदान स्वरूप प्रदान की। उन्होंने बताया कि प्रदेश में गो सेवा आयोग द्वारा गौशालाओं को चारा अनुदान के तौर पर 11 करोड़ 65 लाख रुपए की धनराशि वितरित की जा चुकी है। चेयरमैन भानीराम मंगला ने गोरक्षा सदन मवई को ₹4 लाख 48 हजार 800 रुपये, श्री गोपाल गौशाला सूरजकुंड रोड बड़खल को ₹3 लाख 60 हज़ार, गौ मानव सेवा ट्रस्ट ऊंचा गांव बल्लभगढ़ को एक लाख 49 हजार 700 रुपये और माता भगवती देवी गौशाला मंझावली को ₹5 लाख रुपये की धनराशि चारे के लिए प्रदान की गई ।
उन्होंने पशुपालन एवं डेयरी विभाग के बेहतर कार्य करने वाले पशु चिकित्सक डॉ अरुणा, डॉ अजय खुराना ,डॉ नेहा व डॉ महेंद्र को प्रशंसा पत्र भी प्रदान किए ।
गो आयोग के चेयरमैन भानी राम मंगला ने अपने संबोधन में कहा कि हर नागरिक बेहतर कार्य करके राष्ट्र की प्रगति में योगदान दे सकता है। देश का गौरव बढ़ाने के लिए अधिकारियों, कर्मचारियों ,व्यापारियों, उद्योगपति, मजदूर, किसानों सहित तमाम वर्ग के लोग अपने अपने क्षेत्र में बेहतर भूमिका निभाकर देश की तरक्की में योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के विकास में बेहतर कार्य करके एक मिसाल कायम की है। भारतवर्ष के हर लोकसभा क्षेत्र में पिछले 5 वर्षों में 125 प्रतिशत विकास कार्यों का क्रियान्वयन किया गया है। जिसकी बदौलत से लोकसभा चुनाव में लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रवाद के नाम पर वोट देकर सरकार को भारी बहुमत प्रदान किया है।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि गौशाला प्रतिनिधियों के कारण गोवंश बचा हुआ है। अब तक जनभागीदारी से ही गौशालाए चल रही थी । वर्तमान सरकार ने गौ सेवा आयोग बनाकर गौशालाओं के संचालन में अनुदान राशि देने का काम किया है । उन्होंने गौशाला संचालकों से आग्रह किया कि वे अपनी गौशालाओं में गोबर के डंडे, गोबर के गमले, धूपबत्ती, गोमूत्र फिनाइल और गोमूत्र की दवाइयां आदि बनाकर , इसके अलावा जैविक खाद ,बर्तन साफ करने के पाउडर सहित विभिन्न पर 15 प्रकार के प्रोडक्ट प्रदेशमें कई घोषणाएं तैयार करके अच्छी आमदनी ले रही है । उन्होंने इन प्रोडक्ट को बेहतर तरीके से क्रियान्वयन के लिए गौशाला संचालकों, पशुपालन डेयरी विभाग के अधिकारियों से सुझाव भी साझा किए ।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि गौ सेवा आयोग ने पशुपालकों के लिए आयुर्वेद ट्रेनिंग भी शुरू की है ।इसके लिए हिसार जिला के गांव काबरेल की गौशाला में पशु पालकों की ट्रेनिंग दी जाती है । ऐसे ट्रेनिंग लेने वाले पशुपालक दसवीं पास होने चाहिए।
उन्होंने आगे बताया कि गौशालाओं का रजिस्ट्रेशन भी सरकार ने ऑनलाइन शुरू कर दिया है । गौशालाओं की भूमि खरीद पर स्टांप ड्यूटी भी एक प्रतिशत सरकार द्वारा ली जाती है । गौशालाओ में मनरेगा के तहत मजदूरों की अदाएगी सरकार द्वारा की जा रही है। इसके साथ-साथ ₹1 प्रति गाय के हिसाब से चिकित्सा सुविधा भी गौशालाओं को दी जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 300 गौशालाओं में सोलर ऊर्जा संयंत्र लगाए गए हैं। जिनमें सरकार द्वारा सरकार व गौ सेवा आयोग के माध्यम से 90 प्रतिशत अनुदान राशि गौशालाओं को दी रही दी जा रही है । गौशाला संचालकों को सौर ऊर्जा के लिए केवल 10 प्रतिशत राशि ही वहन करनी पड़ती है।
उन्होंने बताया कि गौ आयोग द्वारा मेवात के शमेल गांव में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में 50 टन प्रति दिन के गोबर की खपत का बड़ा गोबर गैस प्लांट लगाया जाया गया है। इस गोबर गैस प्लांट से शमेल गांव के हर घर को एलपीजी गैस पाइपलाइन बिछा कर दी जाएगी । इसके अलावा ग्रामीणों को जैविक खाद भी मुहैया करवाया जाएगा और गांव को रसायन मुक्त खेती करने के लिए प्रेरित करके रसायन मुक्त खेती गांव बनाया जाएगा।
किए।
इस अवसर पर गौ सेवा आयोग के सदस्य एवं फरीदाबाद, पलवल तथा गुरूग्राम के प्रभारी पूर्णमल यादव, पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उपनिदेशक डॉ नरेंद्र सिंह दहिया,एसडीओ डॉक्टर रणवीर सिंह, डॉक्टर सचिन, डॉक्टर सतीश कुमार सहित कई गौशालाओं के संचालक तथा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन-गौ सेवा आयोग के चेयरमैन भानीराम मंगला गौशाला संचिका संचालकों को चेक वितरित करते हुए।
चेयरमैन भानीराम मंगला बेहतर कार्य करने वाले चिकित्सकों को प्रशंसा पत्र प्रदान करते हुए।