छट मैया सबकी मनोकामना पूरी करे। प्रदीप राणा
CITYMIRRORS-NEWS-समाजसेवी और कई संस्थाओं से जूड़े एनआइटी विधानसभा-86 में लोगों के चहेते प्रदीप राणा ने पूर्वांचल और बिहार का सबसे प्रसिद्ध त्यौहार कहे जाने वाले छट पर्व की लोगों को हार्दिक बधाई दी है। और सभी के परिवार में खुशहाली बनी रहे । सभी की मनोकामना पूरी हो । ऐसी कामना की है। बातचीत के दौरान प्रदीप राणा ने कहा है कि एनआइटी विधानसभा-86 में वैसे तो कई स्टेट के लोग रहते है। लेकिन यूपी, बिहार के लोगों की जंनसंख्या सबसे ज्यादा है। छट पर्व पर तो चारों तरफ त्यौहार सा मौहोल रहता है। वह खुद छट पर्व में लोगों के साथ मिलजुल कर इस पर्व को हर साल मनाते आ रहे है सेक्टर-22 प्राचीन हनुमान मंदिर में बहुत बड़ा छट पर्व मनाया जाता है जिसका आयोजन गंगेश तिवारी सहित इस समाज के कई लोग मिलजुल कर करते है। और हजारों की संख्या में लोग पूजा करते है। वह और उनका परिवार कई सालों से इस पूजा में शामिल होता है। उन्होंने कहा कि छट मैया सबकी मनोकामना पूरी करती है। हर बार की तरह वह इस बार भी पूजा में शामिल होंगे। और छट मैया से एनआइटी विधानसभा-86 के लोगों की भलाई और सबकी मनोकामना पूरी हो ऐसी प्रार्थना करेंगे। प्रदीप राणा ने कहा है कि यह पर्व दिवाली के 6 दिन मनाया जाता है। यह पर्व मुख्य रूप से बिहार में मनाया जाता है। इसके अलावा यह देश के कई हिस्सों में भी मनाया जाता है।मान्यता है कि छठ मइया अपने जातकों की रक्षा करती है और उनकी सभी मनोकामना पूरी करती है। माना जाता है कि छठ माता के गीत सुनने से सारी परेशानी दूर हो जाती है और मां की कृपा से उसका जीवन खुशहाल हो जाता है। छठ मइया के गीतों से सूर्य देवता की और छठ मइया की प्रार्थना की जाती है। वह पिछले कई सालों से इस पर्व पर पूजा करते आए है। इसलिए उन्हें इस बारे में काफी जानकारी है। एनआइटी विधानसभा-86 सहित पूरे फरीदाबाद के लोगों को छठ पर्व की हार्दिक बधाई देते है।