“कैंडल-मार्च” निकालकर पुलवामा के शहीदों को दी श्रद्धांजलि।
Citymirrors.in-भारत विकास परिषद्, संस्कार शाखा द्वारा 14, फरवरी को भारतीय जांबाज सैनिकों पर हुए कारयतापूर्वक हमले में शहीद भाइयों को याद करते हुए श्रद्धांजलि-सभा एवं कैंडल-मार्च का आयोजन किया।
कैंडल मार्च सैक्टर-7 हुड्डा मार्केट स्थित संस्कार शाखा के कार्यालय से प्रारम्भ होकर सैक्टर 7-8-9एवं 10 मानव भवन होते हुए फिजियोथेरेपी सैंटर सैक्टर-7 पर सम्पन्न हुआ। कैंडल मार्च में सैकड़ों महिलाओं, बच्चों एवं मार्केट के सभी दुकानदार भाईयों ने आतंकवाद व पाकिस्तान विरोधी नारे लगाते हुए, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को भी नहीं बख्शा। कैंडल मार्च का नेतृत्व करते हुए संस्कार शाखा के सदस्यों ने प्रधानमंत्री श्री मोदी जी से धारा 370 खत्म करने की अपील की और कहा कि धारा 370 खत्म करने से देश में आतंकवाद की समस्या का समाधान हो जाएगा। कैंडल मार्च एवं श्रद्धांजलि सभा में संस्कार शाखा की महिला प्रमुख कल्पना अग्रवाल, रमा सरना, रश्मि जैन, वन्दना दुआ, प्रेम लता गर्ग, नूपुर बंसल,नीरज जग्गा, शालू शर्मा, संगीता टिबड़ेवाल, सोनिया मल्होत्रा, अंजलि शर्मा, ऊषा किरण शर्मा, राज राठी, सुष्मिता भौमिक, सीमा भारद्वाज, सुनीता रानी, सीमा मंगला, लक्ष्मी कोचर, मीनाक्षी गुप्ता एवं शाखा अध्यक्ष अनिल गर्ग,अमर बंसल छाड़िया, सुरेन्द्र जग्गा, संजीव शर्मा, शाखा कोषाध्यक्ष अजय मल्होत्रा,अजय शर्मा, मनमोहन कोचर, अनिल अरोड़ा, अनूप गुप्ता,सी पी दुआ, सुभाष अग्रवाल, रमन सूद,रानति देव गुप्ता एन के जैन,मनीष बंसल,निकुंज गुप्ता एवं धन्नू व दीपांश आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की।