छठी मैया सबकी मुराद पूरी करती है।धर्मवीर भड़ाना
CITYMIRRORS-NEWS-छट पर्व के अवसर पर गुरुवार को बड़खल विधानसभा क्षेत्र में कई जगहों पर छट पूजा का आयोजन किया गया। एसजीएम नगर स्थित पटेल चौक पर आयोजित छट पूजा में मुख्यतिथि के रुप में आप पार्टी के सीनियर नेता धर्मवीर भड़ाना पहुंचे। आयोजकों की और से फूल मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर धर्मवीर भड़ाना ने सूर्य को अर्घ्य देकर छट मैया से बड़खल विधानसभा में रहने वाले सभी लोगों के लिए खुशहाली की कामना की । आप नेता धर्मवीर भड़ाना ने लोगों को छट पर्व की बधाई देते हुए कहा कि छठी मैया सबकी मुराद पूरी करती है। मै भी छठी मैया से प्रार्थना करता हूॅं कि आप सब की मनोकामना पूरी करें। इस अवसर पर आयोजकों की और से आप पार्टी के सीनियर नेता धर्मवीर भड़ाना को सम्मानित किया गया । वहीं इस अवसर कई समाजिक संस्थाओं से जूड़े लोग भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।