मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर गीता प्रीमियर लीग को बताया सराहनीय कदम
CITYMIRRORS-NEWS-प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट कर एनएच तीन स्थित डीएवी शताब्दी कॉलेज में चल रहे ‘द फेस्ट ऑफ लाइफ’ गीता प्रीमियर लीग को सराहनीय कदम बताया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि ‘सराहनीय कदम गीता जीवन का सार है। जीवन स्तर में सुधार हेतु गीता के उपदेशों का ज्ञान महत्वपूर्ण है। गीता महोत्सव की लोकप्रियता का निरतंर विस्तार होता देख अत्यंत आनंद की अनुभूति हो रही है। कॉलेज प्रबंधन और छात्रों को इस आयोजन के लिए शुभकामनाएं।’ कॉलेज में तीन दिवसीय गीता प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है। प्रिंसिपल डॉ. सतीश आहूजा ने बताया कि कुरूक्षेत्र के गीता महोत्सव से प्रेरणा मिली। मुख्यमंत्री जी का आभार। उनके टवीट से इस कार्यक्रम में लगे सभी छात्रों, शिक्षकों आदि की हौसला अफजाई हुई है। कॉलेज में पिछले दस सालों से हर रविवार को गीता पर सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। हर बुधवार को गीता के एक श्लोक पर चर्चा की जाती है।