ग्रीन फिल्ड कालोनी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान वीरेंद्र भड़ाना सीएम मनोहरलाल जी को ऐतिहासिक जीत पर बधाई देने हरियाणा भवन पहुंचे।
Citymirrors.in-ग्रीन फिल्ड कालोनी रेजिडेंट वैलफेयर एसोसिएशन के प्रधान वीरेंद्र भड़ाना ने देश में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत पर अपने कार्यकर्ताओं के साथ हरियाणा भवन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर से मिलकर 1971 केे बाद देश के अंदर प्रचंड बहुमत से केंद्र में सरकार आने पर और हरियाणा में सीएम मनोहर लाल के नेतृत्व में पहली बार 10 की 10 लोकसभा में जीत को लेकर बधाई देते हुए गुलदस्ता भेंट किया। और फरीदाबाद में हो रहे विकास कार्यों की तारीफ करते हुऐं बातचीत की । ग्रीन फिल्ड कालोनी रेजिडेंट वैलफेयर एसोसिएशन के प्रधान वीरेंद्र भड़ाना ने मुलाकात के दौरान कहा कि सीएम साहब जिस तरह से लोकसभा चुनाव में हरियाणा की लोकसभा में 10 की 10 सीटें भाजपा की झोली में आई है। वैसे ही विधानसभा के चुनावों मैं आप के मार्गदर्शन में पिछले बार से भी ज्यादा विधानसभा की सीटें हम जीते गे और एक बार फिर हरियाणा में सीएम साहब आप के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनेगी। ।इसके बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर ने कहा कि यह हरियाणा की जनता की जीत हैं और आप सभी लोगों की जीत हैं। वीरेंद्र भड़ाना का कहना हैं कि इसके बाद उनकी हरियाणा भवन के कांफ्रेंस हॉल में चीफ सेक्रेटरी के साथ मीटिंग हुई और उस मीटिंग में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के द्वारा ग्रीन फिल्ड कालोनी को नगर निगम फरीदाबाद में शामिल किए गए घोषणा का जिक्र किया गया। इसके बाद चीफ सेक्रेटरी ने उन्हें आश्वस्त किया की इस मामले में वह लोकल बॉडी से बात करने की बात कही हैं। इस अवसर पर उनके साथ वी.के.टंडन, डा.एस.एन.शर्मा,जगदीप सिंह मजीठिया,योगेंद्र तंवर,नूतन शर्मा,स्वेता व पारुल उपस्थित थी।