रावल पब्लिक स्कूल के बच्चे ओपन नेशनल ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में छाए
CITYMIRRORS-NEWS-स्थानीय रावल पब्लिक स्कूल, मिल्क प्लांट रोड़, सैक्टर 64, बल्लबगढ़, फरीदाबाद के विभिन्न आयु वर्ग के बारह खिलाडि़यों ने करनाल के माऊंट लिट्रा ज़ी स्कूल में 4-6 मई, 2018 को आयोजित ओपन नेशनल ताइक्वांडो चैम्पियनषिप में कुल बारह पदकों पर कब्ज़ा किया। जिसमें 4 गोल्ड पदक (गौरव, अनन्त, भव्य, हर्ष सिंह) ने हासिल किए।इसके अलावा शुभम ने 1 सिल्वर व प्रिया, हर्षित, आयूष, रजनीष, हर्ष सैनी, प्रथम व अमन ने अलग-अलग कुल 7 ब्रौंज़ मैडल हासिल किए। सभी खिलाडि़यों के उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए रावल संस्था के चेयरमैन सी.बी.रावल, प्रो. चेयरमैन अनिल रावल व स्कूल प्राचार्य डॅा. अषोक कुमार ने समस्त स्टाफ, अभिभावकों व खिलाडि़यों को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।