अब चोर लुटेरों ने नया तरीका इज़ाद किया। एटीएम कार्ड का डेटा कॉपी कर आपके एटीएम कार्ड का हूबहू क्लोन तैयार कर सकते है रहे सावधान।

CITYMIRR0RS-NEWS- आजकल सुनने में आ रहा ह ATM कार्ड फ़्रॉड कुछ ज्यादा ही होने लगे है पहले कम पढ़े लिखे लोग किसी अन्य व्यक्ति जो भी ATM मशीन में खड़ा होता था उसकी मदद लेकर पैसे निकलवाते थे और उनके साथ ठगी हो जाती थी लेकिनअब चोर लुटेरों ने नए नए तरीके ईजाद कर लिए है
पुलिस विभाग द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार चोर लूटेरे एक स्पेशल डिवाइस के जरिये आपके एटीएम कार्ड का डेटा कॉपी कर आपके एटीएम कार्ड का हूबहू क्लोन तैयार कर लेंगे जिससे आपका कार्ड भी काम करेगा और जिसने क्लोन तैयार किया है उसका भी ओर खुफिया कैमरे से जिसको पहले ही एटीएम स्क्रीन पे सेट किया होता ह कैमरे से पिन न0 देख लेंगे और आपके जाने के बाद आपके सारे पैसे निकाल लेंगे
दूसरा जहा जिस ट्रे से एटीएम से पैसा निकल कर बाहर आता है वहा उस पैसा निकलने के रास्ते मे पहले ही एक ट्रे फसा देते है आपकी ट्रांजेक्शन तो हो जाती है और आप सोचते है एटीएम मशीन में पैसे नही है लेकिन आपके पैसे चोरो द्वारा लगाई गई ट्रे में फस जाते है आपके जाने के बाद उनको निकाल लेते है
दोस्तो ध्यान रखे
1.कोशिश करे उसी एटीएम मशीन का प्रयोग करे जहा मशीन में सिक्योरिटी गार्ड हो
2.एटीएम कार्ड मशीन में डालने से पहले ध्यान से चैक करले कोई extra device कार्ड डालने वाली जगह पे तो नही लगी हुई है
3.पैसे जहा से निकलते है उस जगह को भी देख ले सब ठीक तो है
4. सचेत रहे कोई व्यक्ति आपके पीछे न खड़ा हो
5. सबसे पहले एटीएम मशीन के की -बोर्ड पर जो Enter का बटन होता है उसे चैक करे कि वो प्रेस हो रहा है या नही यदि नही हो रहा तो उस एटीएम मशीन का प्रयोग न करे क्योकि चोर लुटेरे उस बटन के साइड में बिलकुल छोटी सी पिन फंसा देते है जिससे एटीएम मशीन कुछ समय के लिए हैंग हो जाती है ओर बाद में आपके द्वारा की गई ट्रांजेक्शन सक्रिय हो जाती है जिसका पता आपको नही चलता
इन छोटी छोटी बातों को ध्यान में रखकर आप अपनी कमाई गई पूंजी को ऐसे लुटेरों से बचा सकते है ।
हमेशा सचेत रहे।