बेटी की लॉन टेनिस प्रतियोगिता के लिए 24 जून को करनाल गए सेक्टर-21सी निवासी कारोबारी महेश बैसोया का घर चोरों ने खंगाल डाला।
CITYMIRR0RS-NEWS- बेटी की लॉन टेनिस प्रतियोगिता के लिए 24 जून को करनाल गए सेक्टर-21सी निवासी कारोबारी महेश बैसोया का घर चोरों ने खंगाल डाला। चोर उनके घर से करीब 45 तोले सोना, ढाई लाख रुपये व दो-तीन लाख रुपये का अन्य सामान समेट ले गए। महेश बुधवार को परिवार सहित वापस लौटे तो उन्हें चोरी का पता चला। सूचना मिलने पर पुलिस की फॉरेंसिक टीम व क्राइम ब्रांच की
टीमें मौके पर पहुंच गई और सबूत जुटाए। महेश ने बताया कि शाम को वह वापस लौटे तो मुख्य दरवाजे का ताला सही सलामत था। ताला खोलकर उन्होंने दरवाजा
खोलने की कोशिश तो वह नहीं खुला। उन्हें तभी संदेह हो गया कि कुछ गड़बड़ है। चारदीवारी कूदकर वे आंगन में गए तो मुख्य दरवाजे के अंदर की कुंदी लगी हुई थी। अंदर घर के सभी ताले टूटे हुए थे। पूरे घर का सामान बिखरा
पड़ा था। पुलिस का अंदाजा है कि चोर चारदीवारी कूदकर अंदर घुसे और सारा सामान समेटकर फरार हो गए। सूरजकुंड थाना प्रभारी विशाल कुमार का कहना है
कि मामले की जांच की जा रही है। मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश के लिए टीमों का गठन किया जाएगा।