चोरी के बाद जब बताने पर भी पुलिस नही पहुँची तो पीड़ित को खुद गाड़ी में बिठाकर पुलिस को घर लाना पड़ा।
CITYMIRRoRS-NEWS- वीरवार को दिन दहाड़े ग्रीन फील्ड कालोनी के दो अलग -अलग फ्लैटों में अज्ञात चोरों ने लाखों रूपए के गहने व नगदी चोरी करके ले गए। जब चोरों ने चोरी के घटनाओं को अंजाम दिया तो उस वक़्त दोनों परिवार के लोग अपने घरों से बहार गए हुए थे। हैरानी इस बात की हैं कि जब इस घटना की सूचना ग्रीन फील्ड कालोनी पुलिस चौकी को दी गई,के बाद तक़रीबन तीन घंटे के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंच पाई, इसके बाद उन्हें मजबूरन पुलिस चौकी से पुलिस को अपने गाडी में बिठा कर लाना पड़ा। इस प्रकरण में ग्रीन फील्ड कालोनी के चौकी इंचार्ज राजेश बागड़ी का कहना हैं कि एक फ्लैट में चोरी होने की शिकायत तो मिली हैं,पर दूसरे फ्लैट वालों ने तो पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी हैं, फिर वह कैसे कह रहे हैं कि तीन घंटे लेट पुलिस मौके पर पहुंची हैं,यह तो बहुत ज्यादा होता हैं,उनका कहना हैं कि वीरवार को ग्रीन फील्ड कालोनी में भारी तोड़फोड़ थी,उसमें उनकी पुलिस फाॅर्स गई हुई थी। इस कारण से तो थोड़ा बहुत लेट तो हो सकता हैं। इस मामले में एनआईटी डीसीपी विक्रम कपूर का कहना हैं कि चोरी की वारदातों को क्राइम टीम से जांच कराई की जाएगी जहां तीन घंटे तक लेट से भी पुलिस नहीं पहुंची,के बाद पीड़ित पक्ष को पुलिस लेने स्वंय चौकी आना पड़ा और अपने गाडी में बिठा कर पुलिस को ले जाना पड़ा, इसकी वह जांच अवश्य कराएंगें ।धर्मबीर कसाना का कहना हैं कि वह ग्रीन फील्ड कालोनी के फ्लैट नंबर -435 ब्लॉक बी में अपने परिवार के साथ रहते हैं। वह बुधवार को अपने परिवार के साथ दिल्ली में भागवत कथा में शामिल होने के लिए गए थे। जब वह वीरवार को घर लौटे तो देखा की उनके फ्लैट का ताला टुटा हुआ था। जब वह अपने घर के अंदर घुसे तो अंदर में घर का सामान बिखरा पड़ा था। उनका कहना हैं कि अलमारी से तक़रीबन 7 लाख के गहने व 8000 रूपए की नगदी गायब थे। इसके साथ में एक और फ्लैट हैं उसके भी ताले टूटे हुए थे। वह फ्लैट उनके पडोसी मनीष भट्ट का हैं और वह एक न्यूज़ चैनल में कार्य करते हैं। मनीष भट्ट ने बातचीत करते हुए कहा कि उनका व धर्मबीर कसाना का फ्लैट बिल्कुल साथ में हैं, वह दोनों पति -पत्नीं नौकरी करते हैं, वह स्वंय एक न्यूज़ चैनल,नोएडा में नौकरी करते हैं, वह लोग अपने फ्लैट को बंद करके डियूटी पर गए हुए थे, के कुछ ही घंटों के बाद उन्हें सूचना मिली की उनके फ्लैट के गेट के ताले टूटे हुए हैं। इसके बाद वह डियूटी से लौट कर आए और अपने घर के अंदर घुस कर देखा तो घर से एक लाख रूपए नगद जो रखे हुए थे वह गायब थे। उनका कहना हैं कि इस घटना की सूचना उन्होनें तुरंत पुलिस को दी, वावजूद इसके 3 घंटे तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची ,अंत में उन्हें हार मान कर अपनी गाड़ी को लेकर ग्रीन फील्ड कालोनी पुलिस चौकी में गए फिर वहां से पुलिस को अपने गाडी में बिठा मौके दिखाने के लिए लेकर आए। उनका कहना हैं कि चोरी की शिकायत धर्मबीर कसाना ने तो पुलिस को दे दी हैं, अपने यहां हुई चोरी की शिकायत जल्द ही वह दे देंगें।