सीएम मनोहर लाल ने मुस्कराते हुए नवनियुक्त चेयरमैन धनेश अदलक्खा को बधाई दी।
CITYMIRRORS-NEWS- एनआईटी विधानसभा क्षेत्र और बल्लभगढ़ में सीएम मनोहर लाल कई विकास परियाेजनाओं का शिलान्यास करने सोमवार को फरीदाबाद पहुंचे थे। सुबह के समय एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में लगभग 158 करोड़ रूपये की परियोजनाओं की आधारशिला रखने पहुंचे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल सहकारिता एवं ग्रामीण विकास बैंक के नवनियुक्त चेयरमैन धनेश अदलखा ने स्वागत किया। गाड़ी से उतरते ही सीएम मनोहर लाल को फूलों का गुलदस्ता देते हुए चेयरमैन धनेश अदलखा ने आशीर्वाद लिया। वहीं सीएम मनोहर लाल ने मुस्कराते हुए उन्हें चेयरमैन बनने पर बधाई दी। गौरतलब है कि पिछले दिनों ही केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने नगर निगम के पार्षद धनेश अदलक्खा को चेयरमैन बनवाकर फरीदाबाद की राजनीतिक क्षेत्रों में हलचल मचा दी थी।