बड़खल विधानसभा में 28 अप्रैल को सीएम मनोहर लाल करेंगे रोड शो। चर्चाओं का बाजार हुआ गर्म।
आगामी 28 अप्रैल को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल बडखल विधानसभा क्षेत्र में रोड शो करने आ रहे है। जिसकों लेकर जहां एक और अधिकारियों ने रोड शो की तैयारियों शुरु कर दी है। वहीं शहर में बीजेपी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। लेकिन वहीं दूसरी अौर चर्चाओं का बाजार भी काफी गर्म है। लोग इस रोड शो को सीएम के बड़खल विधानसभा से लड़ने की तैयारी मानकर चल रहे है। कुछ दिन पूर्व सीम ने बड़खल लेक का भी मुआयना किया था। और पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाने की घोषण भी की थी। ऐसे में बड़खल विधानसभा पंजाबियों का गढ़ भी माना जाता है। बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच सीएम मनोहर लाल के यहां से लड़ने की चर्चाओं को ये सब बाते बल देती है। अब आने वाला समय ही बताएगा कि क्या होता है। बरहाल सोमवार को सीमा त्रिखा ने क्षेत्र की विभिन्न कालोनियों, गांवों का दौरा कर लोगों को मुख्यमंत्री के भव्य स्वागत करने की अपील की। इस अवसर पर सीमा त्रिखा ने विभिन्न कालेानियों में नुक्कड़ सभाओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि हरियाणा के विकास पुरूष मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जहां हरियाणा प्रदेश को विकास से सराबोर किया हुआ है वहीबडखल क्षेत्र के लिए भी उन्होंने कोई कमी नहीं छोड़ी जो जो मैने उनसे इस क्षेत्र की जनता के लिए मांगा उन्होंने तुरत प्रभाव से दिया जिसके लिए यह क्षेत्र सदैव उनका आभारी रहेगा। उन्होंने कहाकि माननीय मुख्यमंत्री एवं सांसद कृष्णपाल गूर्जर ने भी सदैव मेरे द्वारा रखी जनता की सभी मांगों को प्राथमिकता दी और उन्हें पूरा किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में बिजली, सडक, पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं जनता को 24 घण्टे मिल रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार जो विकास के कार्य कर रही है उसके लिए वह उनकी धन्यवादी है। उन्होंने जनता से अपील कि है कि आगामी 28 अप्रैल को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के रोड शो में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर उनका अभिवादन करें।