फरीदाबाद के एडवोकेट सत्य भूषण आर्य का बिहार राज्य में एडीजे की नियुक्त होने पर बधाई
CITYMIRRORS-NEWS-जिला न्यायालय फरीदाबाद सैक्टर-12 में वकालत करने वाले अधिवक्ता सत्य भूषण आर्य का बिहार हायर जुडिशरी सर्विसिज में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीस (एडीजे) के पद पर नियुक्त होने पर उनके घर जाकर बार काउंसिल पंजाब एण्ड हरियाणा अनुसासन व निगरानी कमेटी के मनोनित सदस्य शिवदत्त वशिष्ट एडवोकेट ने बिहार राज्य में कुल 98 सीटो में से एक सीट पर नियुक्ति होने पर उन्हे फुलो का गुलदस्ता देकर बधाईघ्दी और कहा कि अधिवक्ता सत्य भूषण आर्य पिछले कईघ्वर्षो से जुडिशरी की तैयारी में लगे हुए थे आखिरकार उनकी महनत रंग लाई और वे एडीजे के पद पर नियुक्त हुए इस मौके पर बार में वकीलो में खुशी का माहौल है। इससे पहले भी फरीदाबाद बार के कईघ्अधिवक्तागण उच्च विधिक सेवाओ पर नियुक्त हो चुके है। इस मौके पर बधाईघ्देने वालो में चैयरमैन कुंवर दलतप सिंह पूर्व माह-सचिव सतबीर शर्माघ्वरिष्ठ अधिवक्ता नवीन गुन्ता पवन कौशिक आदि मौजूद थे।