मंत्री-विधायकों सहित भाजपा नेताओं के कार्यालय भी हो सील। सुमित गौड़
Citymirrors.in-फरीदाबाद। नगर निगम द्वारा सेक्टर-10, 11/12 व डीएलएफ में की गई सीलिंग की कार्यवाही के विरोध में मंगलवार को हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सुमित गौड़ ने नगर निगम आयुक्त श्रीमती अनीता यादव से मुलाकात करके इस कार्यवाही के प्रति अपना रोष जताया। सुमित गौड़ ने कहा कि निगम प्रशासन की यह कार्यवाही पूरी तरह से भेदभावपूर्ण रही है और इस कार्यवाही में भाजपा नेताओं के प्रतिष्ठानों को जानबूझकर छोड़ दिया गया है। गौड़ ने कहा कि सेक्टर-28 में केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर घर में ही अपना कार्यालय चलाते है वहीं सेक्टर-16 स्थित सिनेमा हॉल में उद्योगमंत्री विपुल गोयल का कार्यालय है, सेक्टर-11 में विधायक मूलचंद शर्मा का कार्यालय है तथा भाजपा का जिला कार्यालय भी सेक्टर-9 के रिहायशी क्षेत्र में चल रहा है, क्या यह सब निगम प्रशासन को नजर नहीं आता। उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी इन पीडि़त व्यापारियों के साथ है और उनकी इस लड़ाई को हर स्तर पर लडऩे का कार्य करेगी। गौड़ ने निगमायुक्त से कहा कि अब निगम प्रशासन न्यायालय के आदेश की पालना कर चुका है इसलिए अब दुकानदारों व व्यापारियों को सीलिंग के नाम पर नजायज परेशान न किया जाए और अगर ऐसा हुआ तो वह धरना प्रदर्शन करने से भी नहीं चूकेंगे। निगमायुक्त ने गौड़ को विश्वास दिलाया कि अब आगे कोई कार्यवाही नहीं होगी। गौरतलब है कि सोमवार को निगम प्रशासन द्वारा बड़े स्तर पर की गई सीलिंग की कार्यवाही का कांग्रेसी नेता सुमित गौड़ ने डटकर विरोध करते हुए व्यापारियों के साथ घण्टों प्रशासन से लड़ाई लड़ी और प्रशासन की इस कार्यवाही को तानाशाही करार दिया। इस दौरान सुमित गौड़ की उपस्थिति में व्यापारियों ने जाम भी लगा दिया था।