धरने पर बैठे स्टूडेंटस पर पुलिस ने लाठी चार्ज के बाद किया गिरफ्तार। सीनियर कांग्रेस लीडर बचाव में आगे आएं।
CITYMIRR0RS-NEWS- एनएसयूआई प्रदेश सचिव कृष्ण अत्री सहित कॉलेज छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। आज शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन एनएसयूआई प्रदेश सचिव कृष्ण अत्री के नेतृत्व में छात्र कॉलेज गेट पर ताला लगाने की तैयारी में थे लेकिन वह गेट पर ताला लगाते इससे पूर्व ही पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया और प्रदेश सचिव कृष्ण अत्री सहित नौ छात्रों को गिरफ्तार कर लिया। एनएसयूआई प्रदेश सचिव कृष्ण अत्री ने कहा कि पुलिस ने बर्बरतापूर्वक छात्रों पर लाठी चार्ज किया है। इतना ही नहीं पुरूष पुलिसकर्मियों ने छात्राओं को भी नहीं बख्शा। उनके साथ भी कठोरता पूर्वक व्यवहार किया है। अत्री ने कहा कि खट्टर सरकार अब छात्रों पर लाठीचार्ज कर अपना बल दिखाने का प्रयास कर रही है। गिरफ्तार हुए छात्रों में प्रदेश सचिव कृष्ण अत्री, नेहरू कॉलेज अध्यक्ष मोहित त्यागी, नेहरू कॉलेज उपाध्यक्ष अभिषेक वत्स, विकास फागना, मनीष कुमार, वीरू, विक्रम यादव, संजीव, अंकित शामिल हैं। अपनी मांगों को लेकर नेहरू कॉलेज गेट के बाहर प्रदर्शन कर रहे एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने शुक्रवार सुबह दस बजे उस वक्त लाठी चार्ज कर दिया जब कार्यकर्ता कॉलेज का गेट बंद करने की कोशिश कर रहे थे।इस लाठीचार्ज में कई छात्र घायल हुए हैं। लाठी चार्ज के बाद पुलिस ने एनएसयूआई के प्रदेश सचिव कृष्ण अत्री सहित नौ छात्रों को हिरासत में ले लिया। बता दें कि एनएसयूआई कार्यकर्ता प्रदेश सचिव कृष्ण अत्री के नेतृत्व में पिछले 26 दिन-रात से नेहरू कॉलेज के बाहर धरने प्रदर्शन पर बैठे हुए हैं।
छात्रों की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही कांग्रेस
के प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी, लखन कुमार सिंगला,मुनेश शर्मा, बलजीत कौशिक, सुमित गौड़, रिंकू चंदीला, योगेश ढ़ीगड़ा, कुलदीप अधाना, डा. सौरभ शर्मा, एडवोकेट अनूप शर्मा सहित अनेक नेता पुलिस चौकी पहुंचे। मीडिया से बातचीत में विकास चौधरी और सुमित गौड़ ने कहा की खट्टर सरकार ने आज छात्रों पर लाठीचार्ज कर यह दिखा दिया है कि वह कितनी कमजोर है,जिसने छात्रों पर अपराधियों की तरह लाठी चार्ज किया है। यह लोकतंत्र का हनन है। युवा इसका जवाब वोट की चोट से देंगे । कांग्रेस नेताओं ने कहा की अपनी जायज़ मांगों को लेकर पिछले काफी दिनों से हड़ताल पर बैठे एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बलपूर्वक आज गिरफ्तार कर लिया तथा बाद में सभी कांग्रेसी नेताओं के दबाव के कारण पुलिस को सभी छात्र नेताओं को रिहा करना पड़ा । आज हम सब ने सभी छात्रों को यह भरोसा दिलाया आने वाली कांग्रेस सरकार में आपकी मांगों को सबसे पहले पूरा किया जाएगा क्योंकि आप की सारी मांगे इस शहर की भलाई के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है।