पोल खोल-हल्ला बोल रैली ऐतिहासिक रैली होगी, जो सत्तारुढ़ भाजपा के परिवर्तन की शुरुआत करेगी। मनोज अग्रवाल
CITYMIRR0RS-NEWS- बल्लभगढ़ विधानसभा -88 के युवा कांग्रेसी नेता मनोज अग्रवाल ने कहा है की रविवार को पानीपत के मैदान में आयोजित होने वाली कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष डा. अशोक तंवर की पोल खोल-हल्ला बोल रैली ऐतिहासिक रैली होगी, जो सत्तारुढ़ भाजपा के परिवर्तन की शुरुआत करेगी। रैली में प्रदेश के कोने-कोने से जहां लाखों की संख्या में लोग शिरकत करेंगे वहीं फरीदाबाद जिला से भी हजारों की संख्या में लोग भाग लेकर सत्ता परिवर्तन के लिए हुंकार भरेंगे। बल्लभगढ़ से भी भारी संख्या मैं लोग पहुंचेगे। उन्होंने कहा कि रैली की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है तथा कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंप दी गई है, जिससे कि वह अपने-अपने वाहनों से जाएंगे। मनोज अग्रवाल ने कहा है की बीजेपी से 36 बिरादरी के लोगो का विश्वास खो चुकी है। इनकी करनी और कथनी के फर्क को जनता भली भांति पहचान चुकी है। यह रैली इनके लिये कब्र खोदने का काम करेंगी। चार साल के भाजपा शासन में लोग त्राहि-त्राहि कर रहे है, इस बात की गवाही कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर द्वारा आयोजित की गई साइकिल यात्रा के पांच चरणों में लोगों ने दी है। उन्होंने कहा कि पोल खोल हल्ला बोल रैली का नाम इसलिए दिया गया है क्योंकि रैली के माध्यम से प्रदेशाध्यक्ष श्री तंवर जनता के बीच भाजपा सरकार के एक चार्जशीट का खुलासा करेंगे, जो उन्होंने अपने चार साल के संघर्ष में लोगों से रुबरु हो पाया है। इस चार्जशीट में फरीदाबाद से जुड़े मुद्दे भी शामिल है, जिन्हें स्वयं प्रदेशाध्यक्ष मंच से उठाएंगे। उन्होंने कहा कि रैली को लेकर समूचे प्रदेश में कार्यकर्ताओं में एक विशेष जोश दिखाई दे रहा है, जो 30 तारीख को पानीपत में लाखों की संख्या में एक जनसैलाब के रुप में उमड़ेगा। रैली को लेेेकर आज कार्यकर्ताओं से जगह जगह विधानसभा में जाकर रैली में जाने का आह्वान किया है। और सभी कार्यकर्ताओं के लिये वाहनों और खाने पीने की पूरी व्यवस्था की गई है