भाजपा की चूलें हिलाने का काम करेगी हरियाणा बचाओं साइकिल यात्रा- राधा नरूला।
CITYMIRR0RS-NEWS- हरियाणा प्रदेश कांग्रेस की उपाध्यक्ष एवं पलवल प्रभारी श्रीमति राधा नरूला अपने साथियों के साथ हरियाणा बचाओं परिवर्तन लाओं साइकिल यात्रा में भाग लेने के लिए चौटाला गांव रवाना हुई। रवाना होने से पूर्व श्रीमति राधा नरूला ने कहा कि देश और प्रदेश की जनता भाजपा के जुमलों से परेशान हो चुकी है और जल्दी ही परिर्वतन चाहती है। उन्होनें कहा कि चौटाला गांव से डबवाली तक और फिर सिरसा तक होने वाली पांच दिवसीय साईकिल यात्रा भाजपा की चूलें हिलाने का काम करेगी। उन्होनें कहा कि इतनी भीषण गर्मी में इतनी लंबी साइकिल चलाने का साहसपूर्ण कार्य सिर्फ डॉ0.अशोक तंवर ही कर सकते है क्योकि वे जनता की दुख तकलीफो को जानते है और इसका निराकरण भी उनके पास ही है। उन्होनें कहा कि यह साईकिल यात्रा ना केवल भीड़ का रिकार्ड बनाएगी अपितु हरियाणा के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखी जाएगी। श्रीमति राधा नरूला ने कहा कि आज जिस तरह पूरे देश में भाजपा का ग्राफ तेजी से गिरा है उसे देखकर लगात है कि आने वाले समय में जनता केन्द्र की कुर्सी पर माननीय राहुल गांधी और प्रदेश की कुर्सी पर डॉ0.अशोक तवंर को आसीन करेगी। इस मौके पर राधेश्याम चेयरमेन,नीरज गुप्ता,संतराम इत्यादि लोग उपस्थित थे।