उपवास स्थल पर कांग्रेसी एकजुट दिखाई दिए।
CITYMIRRORS-NEWS-दो अप्रैल को देशव्यापी दलित आंदोलन में हुई हिंसक वारदात से आहत कांग्रेसी कार्यकर्ता सोमवार को उपवास पर रहे और…रघुपति राघव राजा राम, भाजपा को संमति दे भगवान गाते रहे। कांग्रेसियों ने सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय के सामने गांधीवादी तरीके से उपवास किया और हिंसा के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा को जिम्मेदार ठहराया। उपवास में एक बात जो सबसे अलग दिखाई दी । वह यह कि उपवास स्थल पर कांग्रेसी एकजुट दिखाई दिए। इसमें हुड्डा गुट और तंवर गुट के नेताओं ने एक साथ भाग लिया। दोनों गुट एक साथ उपवास स्थल पर दिखाई दिए, हालांकि इसमें दो बड़े नेता पूर्व मंत्री एसी चौधरी और महेंद्रप्रताप नहीं पहुंचे। बाकी अधिकाश: जिले में कांग्रेस के बड़े नेता एक साथ दिखाई दिए। सांप्रदायिक सद्भावना एवं देश में अमन-शांति के लिए सामूहिक उपवास स्थल पर कांग्रेस के जिलास्तरीय अधिकांशत: बड़े नेता एक साथ दिखाई दिए। प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी ने कहा कि देश का सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने और दलितों पर अत्याचार करना आरएसएस व भाजपा की मानसिकता में है। जिन प्रदेशों में हिंसा भड़की है वो सभी भाजपा शासित प्रदेश हैं। वहीं इस मौके पर कांग्रेसी नेता सुमित गौड़ ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के दिशा-निर्देश पर आज हम सभी कांग्रेसियों ने एक दिन का उपवास किया और जिला मुख्यालय पर धरना दिया। आज कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार से देश में अमन, शांति व भाईचारा बनाए रखने की अपील की है। उपवास के दौरान विधायक ललित नागर, पूर्व विधायक आनंद कौशिक, शारदा राठौर, मोहम्मद बिलाल, अनीष पाल, एसएन शर्मा, अशोक रावल, रेनू चौहान, सीमा जैन, आदि बैठे। बल्लभगढ़ अनाजमंडी में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी ..रघुपति राघव राजा राम की धुन सुनते हुए उपवास रखा।