पुलिस आयुक्त ने फरीदाबाद की जनता द्वारा शांति व्यवस्था बनाये रखने व पुलिस प्रशासन का सहयोग करने पर जताया, जनता का आभार।
CITYMIRRORS-NEWS- पुलिस आयुक्त डा. हनीफ कुरैशी ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को सी.बी.आई अदालत द्वारा दोषी ठहराये जाने एवं सजा सुनाने के बाद जिस तरह फरीदाबाद की जनता ने एकता एवं भाईचारे को कायम रखते हुये किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देकर शांति व्यवस्था कायम रखने में पुलिस प्रसाशान का सहयोग किया है, इसके लिए वो सभी बधाई के पात्र है। जनता के सहयोग से पुलिस अधिकारी/कर्मचारी लगातार दिन-रात डयूटी पर मुस्तैद है। जिसकी वजह से शहर में आज पूरी तरह शांति व्यवस्था कायम है।पुलिस आयुक्त ने पल-पल की खबर पर बारीकी से नजर रखते हुये स्वंम भी दिन-रात डयूटीयों को चैक किया व सभी अधिकारीयों को उचित निर्देष देकर कहा कि हमारा उदेष्य शहर में किसी भी प्रकार की अनहोनी, दंगे अथवा तोड़फोड़ जैसी अप्रिय घटनाओं को रोकना है। उन्होने इसी के मध्य नजर कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी डयूटी मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों/कर्मचारीयों को बस स्टैंड, रेलवे स्टेषन, मैट्रो स्टेषन, अस्पताल, पैट्रोल पम्प, मार्किट, स्कूल, कालेज, सरकारी ईमारतें व प्रमुख मार्गो पर दंगा नियंत्रित दस्ते के साथ टीयर गैस स्कॉड, इन्टीराईटस एक्यूपमैंट/हथियार, मिर्ची, ग्रनेड, रबड बुलैट, टियर गैस के साथ लगातार मुस्तैद रहने के आदेश दिये है। वहीं पुलिस प्रशासने सीकरी स्थित बाबा राम रहीम के आश्रम को अपने कब्जे में लेते हुए बाहर हाइवे पर बेरिकेट लगाकर
आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग भी शुरु कर दी है।