पार्षद अजय बैंसला वार्ड नंबर 26ने लोगों के साथ केंद्र राज्यमंत्री को नववर्ष की हार्दिक शुभकांनाए दी।
CITYMIRRORS-NEWS- वार्ड नंबर 26 की और से कई लोग सेक्टर-28 स्थित केंन्द्रीय राज्यमंत्री चौ कृष्णपाल गुर्जर के कार्यालय पर पहुंचकर नववर्ष की हार्दिक शुभकांनाए दी। इस मौके पर बीजेपी पार्षद अजय बैंसला वार्ड नंबर 26 प्रमुख रुप से उपस्थित थे जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा,स्प्रिीगफील्ड कालोनी आरडब्लूए प्रधान ऋषि मलिक और उनकी टीम,पूर्व मण्डल अध्यक्ष(एनआईटी) अनिल भाटिया,युवा भाजपा नेता संदीप वोहरा उपस्थित थे। इस अवसर पर अजय बैंसला वार्ड नंबर 26 के आए लोगों के साथ मंत्री चौ.कृष्णपाल गुर्जर को बुके देकर नववर्ष की हार्दिक बधाई दी । और कहा कि मनानीय मंत्री जी और बड़े भाई देवेंद्र चौधरी के नेतृत्च में शहर स्मार्ट सिटी की और अग्रसर हो रहा है। यहां आए सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं को नववर्ष की हार्दिक शुभकांनाए। इस मौके पर चौ.कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जिसमें जमीन से जुड़े कार्यकताओं को पूरा मान सम्मान मिलता है इस मौके पर टोनी पहलवान,गायत्री देवी,स्वाति,निशा झा,नीलम,प्रेम सैनी,वर्षा,अनु बजाज,सविता शर्मा,अमित कपूर,नफे भाटी,श्री मेहता,अंबिका शर्मा,संदीप वोहरा,अनिल भाटिया,मुनीश नरवाल,सुनीता केन व कोमल सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।