रावल क्रिकेट अकादमी ने 137 रनों से जीत दर्ज की।
Citymirrors.in-पाली स्थित क्रिकेट अकादेमी में मंगलवार को भी तीसरा अंडर 19 टूर्नामेंट जारी रहा। इसमें रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी और रावल क्रिकेट अकादेमी के बीच मुकाबला हुआ। इसमें रावल क्रिकेट अकादमी ने 137 रनों से बाजी मारी। टीम की ओर से नमन सिंह मैन ऑफ द मैच रहे। रावल क्रिकेट अकादेमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट के नुकसान पर 307 रन बनाए। टीम की ओर से नमन सिंह ने सर्वाधिक 86 रन बनाए। रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए रेहाण शर्मा और राजेश ने दो-दो विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए रविंद्र फागना की टीम 170 रनों पर ऑल आउट हो गई। इसके साथ ही रावल क्रिकेट अकादेमी की टीम 137 रनों से मैच को अपने कब्जे में कर लिया। टीम की ओर से राजेश बेघल ने सर्वाधिक 41 रन बनाए। रावल क्रिकेट अकादेमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए राधव गोयल ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए।