25 लाख लेकर UP के चेयरमैन को मारने जा रहा था ये सुपारी किलर, CIA Sec 30 टीम सत्येंद्र ने दबोचा
Citymirrors-news- फरीदाबाद पुलिस की सैक्टर-30 क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे शातिर सुपारी किलर को पकडऩे में सफलता प्राप्त है, जिसका धंघा ही लोगों को पैसे के लिए मौत के घाट उतारना था। क्राइम ब्रांच सेक्टर तीस के प्रभारी इन्स्पेक्टर सत्येंद्र रावल ने बताया कि फरीदाबाद में तीन और गुरुग्राम में दो हत्याओं को अंजाम देने वाला यह सुपारी किलर गाजियाबाद में एक चैयरमैन की हत्या करने की फिराक में था। उन्होंने बताया कि इसके कब्जे से 4 पिस्तौल और 15 राउंड गोलियों के बरामद किए है।
देखने में ये सुपारी किलर भले ही साधारण सा लगता है, लेकिन अपराधिक दुनिया में इसके कारनामें उतने ही खतरनाक है। इन्स्पेक्टर सत्येंद्र में मुताबिक़ सुपारी लेकर किसी को भी मौत के घाट उतार देना ही इसका पेशा है। दिपावली वाले दिन इसमें फरीदाबाद में चार लोगों पर गोलियां दागी, जिनमें से दो की मौत हो गई और गंभीर रूप से घायल हो गए। तभी से फरीदाबाद पुलिस को इसकी तलाश थी और अंत में यह सैक्टर-16 से उस समय भारी असले के साथ पकडा गया, जब अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर चैयरमैन की हत्या को अंजाम देने का रणनीति बना रहा था। डेढ दर्जन वारदातों में संलिप्त बिजेन्द्र ने गुडगांव में दो और फरीदाबाद में तीन हत्याएं की है और कई बार जेल जा चुका है। सन् 2000 से अपराधिक दुनिया में कदम रखने के बाद इसने फिर मुडकर नहीं देखा और अपराध पर अपराध करता चला गया। क्राइम ब्रांच सैक्टर-30 के इंचार्ज सतेन्द्र का कहना है कि बिजेन्द्र से पूछताछ जारी है। जिससे और भी कई मामलें खुलने की उम्मीद है। पुलिस जल्द ही इसके दूसरे साथी को भी पकड लेगी।
वहीं पकड़े गए सुपारी किलर बिजेन्द्र की माने तो उसने हत्याएं की है। जिनमें कुछ लूटपाट के लिए तो कुछ आपसी रंजिश को लेकर। उसने स्वीकार किया कि वह 25 लाख की सुपारी लेकर गाजियाबाद में चैयरमैन की हत्या करने वाला था। लेकिन यहां पकडा गया।