फरीदाबाद ग्रीनफील्ड कालोनी के एक बिल्डर को 3 करोड़ लोन दिलाने का लालच देकर धोखे से ठगे 15 लाख, दो के खिलाफ केस दर्ज।
Citymirrors.in-सूरजकुंड थाना पुलिस ने एक बिल्डर से करोड़ों रूपए के लोन दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने के मामले में दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी , अमानत में खयामत करने व जान से मरने की धमकी देने का सनसनी खेज मामला दर्ज किया हैं। खबर लिखे जाने तक पुलिस किसी भी आरोपी शख्स को गिरफ्तार नहीं कर पाई थी। फ़िलहाल इस केस की जांच ग्रीन फिल्ड कालोनी के चौकी इंचार्ज जगजीत सिंह कर रहे हैं।इंचार्ज जगजीत सिंह का कहना हैं कि ग्रीन फिल्ड कालोनी के निवासी संजीव जाखड़ जोकि बिल्डर का काम ग्रीन फिल्ड कालोनी में करते हैं, उसने सत्या चौधरी निवासी मकान न. ए -98 ,अशोका एन्क्लेव ,पार्ट 1, फरीदाबाद व विकास श्रीवास्तव के जरिए बैंक से 3 करोड़ रुपए के लोन लेने के लिए आवेदन किया था इस एवज में उपरोक्त दोनों आरोपियों ने उनसे 15 लाख 29 हजार रुपए भी ले लिए , पर इन दोनों ने न तो उन्हें 3 करोड़ रूपए का लोन दिला पाए और नाही वह लोग उनके लिए गए 15 लाख 29 हजार रुपए लौटा पाए। जब भी वह उन लोगों से अपना पैसा मांगते वह दोनों उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगते। इस संबंध में सूरजकुंड थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की धारा 420 ,406 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया हैं और दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी हैं। सवाल के जवाब में उनका कहना हैं कि आरोपी सत्या चौधरी जोकि अशोका एन्क्लेव में किराए के मकान में रहता था और अभी दोनों के दोनों अपने घर से भागे हुए हैं।