शहर में अचानक क्राइम का ग्राफ बड़ा। डाकखाने में बाइक सवार दो लूटेरे आए और कैशियर को गोली मारकर ,उससे तक़रीबन दो -ढाई लाख रूपए लूट कर फरार हो गए।
CITYMIRR0RS-NEWS- मुजेसर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर -22 स्थित नए डाकखाने में बाइक सवार दो लूटेरे आए और कैशियर को गोली कर ,उससे तक़रीबन दो -ढाई लाख रूपए लूट कर फरार हो गए। घायल अवस्था में कैशियर को बादशाह खान अस्पताल में ईलाज के लिए लाया गया जहां से परिजन उसे फोर्टिज अस्पताल में ईलाज हेतु ले गए। मुजेसर थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर इस प्रकरण की जांच शुरू कर रही हैं।
एसएचओ राजेंद्र सिंह का कहना हैं कि सांय के पौने पांच बजे के करीब बाइक पर सवार होकर दो लूटेरे आए और डाकखाने के अंदर घुसे गए और कैशियर को गोली मार कर घायल कर दिया के बाद लूटेरे वहां से तक़रीबन दो -ढाई लाख रुपए लूट कर चलते बने। घायल अवस्था में कैशियर को बादशाह खान अस्पताल में ईलाज हेतु लाया गया जहां से उपचार के बाद परिजन नजदीक के फोर्टिज हॉस्पिटल में ईलाज कराने हेतु ले गए जहां पर इस वक़्त उनका ईलाज चल रहा हैं। उनका कहना हैं कि घायल कैशियर का नाम शिव राम हैं उसकी उम्र तक़रीबन 50 साल और वह हरी नारायण नगर का रहने वाला हैं। इस वक़्त पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर जांच पड़ताल कर रही हैं।