क्राइम ब्रांच , सेक्टर – 30 ने डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग से 5 लाख की रंगदारी मांगने वाले बदमाश को किया गिरफ्तार।
CITYMIRR0RS-NEWS- सेक्टर -30 क्राइम ब्रांच -सेक्टर -85 के स्पेशल टीम के संयुक्त टीम ने आज डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग को जान से मारने धमकी देने व अदालत में चल रहे मुकदमे को वापिस लेने की धमकी देने तथा पांच लाख रूपए की रंगदारी की धमकी भरा पत्र डाक द्वारा भेजने के आरोपी बदमाश दीपक उर्फ़ दीपू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की माने तो आज उसे अदालत में पेश किया जहां से उसे पुलिस ने एक दिन के रिमांड पर लिया। डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग ने पुलिस प्रशासन के ऊपर अपना पूरा भरोसा जताया हैं।
इंचार्ज संदीप मोर ने आज प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि सेक्टर -14 के मकान न -1306 में रहने वाले मनमोहन गर्ग जोकि नगर निगम के डिप्टी मेयर हैं। उन्हें 13 अक्टूबर 2018 को डाक से जरिए एक पत्र अजरौंदा निवासी दीपक उर्फ़ दीपू ने भेजा जिसमें में उनके बेटे सिद्धार्थ के साथ हुए मारपीट के मुकदमे को अदालत से वापिस लेने, 5 लाख रूपए की रंगदारी मांगने व न देने पर जान से मारने की धमकी दिया गया था। इस मसले पर सेंट्रल थाना पुलिस ने 20 अक्टूबर 2018 को मुकदमा नंबर -1057 दर्ज किया गया था जिसमें भारतीय दंड सहिंता की धारा 387 व 506 को दर्शाया गया था। इस केस की आगे की कार्रवाई हेतु सेक्टर -30, क्राइम ब्रांच को सौपा गया था। इस बाबत उन्होनें एक विशेष टीम गठित की। इसके बाद उनकी टीम ने आरोपी बदमाश दीपक उर्फ़ दीपू को गिरफ्तार कर लिया। आज उसे अदालत में पेश किया गया जहां से पुलिस ने उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया हैं। आपको बतादें कि पिछले साल अगस्त महीने में दीपक उर्फ़ दीपू ने डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग के बेटे सिद्धार्थ को पीट -पीट कर उसके दोनों हाथ तोड़ दिया था इस मारपीट का केस इस समय अदालत में विचाराधीन हैं और अब उसकी सुनवाई शुरू हो गई हैं , यह लोग उन पर अदालत से केस वापिस लेने का दबाव बना रहे थे जब वह नहीं माने तो तब उसने यह घटिया हरकत की हैं।