क्राइम ब्रांच ,सेक्टर -30 ने एक विदेशी नागरिक को 60 लाख रुपए के चरस के साथ किया गिरफ्तार ,हांगकांग में करता था सप्लाई।
Citymirrors.in-क्राइम ब्रांच , सेक्टर -30 ने एक विदेशी नागरिक को विदेशों में चरस की सप्लाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया हैं। पकडे गए आरोपी के पास से पुलिस ने 6 किलों 466 ग्राम चरस एक ट्राली बैंग से बरामद की हैं। बरामद की गई चरस की कीमत बाजार में 60 लाख रुपए बताया गया हैं। पुलिस ने आज आरोपी सत्यम को अदालत में पेश किया गया जहां से पुलिस ने चार दिनों के रिमांड पर लिया हैं।प्रभारी विमल कुमार ने आज अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें गुप्त सूचना मिली की एक विदेशी नागरिक अलीगढ से चरस खरीद कर हांगकांग व अन्य देशों में चरस की सप्लाई करता हैं,जोकि फरीदाबाद के रास्ते दिल्ली की ओर बदरपुर बॉर्डर से जाएगा। इस सूचना के आधार पर उन्होनें तुरंत एक टीम गठित की, इसके बाद गठित की गई टीम को उसे पकड़ने के लिए भेज दिया। उनका कहना हैं कि मुखविर द्वारा बताए स्थान पर उनकी टीम ने अपना जाल बिछा दिया जिस में यह आरोपी फंस गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सत्यम निवासी फुटार वाडा, काठमांडू , नेपाल बताया। जब उनकी टीम ने उसके ट्रॉली बैग की तलाशी ली तो उसके बैग से 6 किलों 466 ग्राम चरस मिला जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। उनका कहना हैं कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया की उसकी मां लंदन के एक होटल व पिता हांगकांग के एक होटल में नौकरी करते हैं। वह भारत में चौथी बार आया हैं और अलीगढ से चरस लेकर हांगकांग व अन्य कई देशों में सप्लाई करता हैं।