मछली बाजार के पास एक व्यक्ति को 15 कछुओं संग CIA-17 इंस्पेक्टर विमल कुमार की टीम ने दबोचा
Citymirrors-news-क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 के प्रभारी विमल कुमार और उनकी टीम ने आरोपी रहमाह को गिरफ्तार करके उसके पास से 15 कछुए बरामद किए हैं. आरोपी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।
पकड़े गए आरोपी का विवरण
रहमाह पुत्र बिस्मिल्लाह, निवासी राम धोरिया, गोरखपुर उत्तर प्रदेश.
आरोपी रहमाह फरीदाबाद सेक्टर 22, शिवाजी नगर फिश मार्केट मेंं रहता था. 15 नवंबर 2018 को आरोपी को गिरफ्तार करके मुजेसर थाने में एफ आई आर दर्ज की गई है.
एफ आई आर का विवरण
FIR No. 774 Dt 15-11-18
U/S 39,44,49AB,50,51 Wildlife protection ACT 53/1972 Ps mujesar Faridabad