क्राईम ब्रांच एनआईटी ने वाहन व पशु चोरी करने वाले 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार
CITYMIRRORS-NEWS-आयुक्त डा0 हनीफ कुरेशी के निर्देश पर प्रभारी क्राईम ब्रांच एन.आई.टी निरीक्षक सुरेश कुमार व उनकी टीम के ए.एस.आई कुलदीप, ई.ए.एस.आई जान मौहम्मद, एच.सी अमित कुमार, एच.सी समसूदीन, एच.सी यशपाल व सिपाही मोहन श्याम, रविन्द्र ने सराहनीय कार्य करते हुए वाहन व पशु चोरी करने वाले 5 आरोपियों को गिरफतार करने में कामयाबी हासिल की है।गिरफतार किए गए आरोपियों में आरीफ पुत्र अमिन निवासी सिरोली जिला नूहं मेवात, साहिद पुत्र रूदार निवासी भीमा जिला नूहं मेवात, रासिद पुत्र उमरदीन निवासी गांव घासडा जिला नूहं मेवात, ईसूफ पुत्र हुसना निवासी गांव धौज, मुकिम पुत्र शेर मौहम्मद निवासी गांव खोरी जमालपुर सै0 55 फरीदाबाद प्रभारी क्राईम ब्रांच एन.आई.टी ने बताया कि 4जनवरी को वारदात करने के लिए फरीदाबाद आए थे। जो खोरी गाॅव के पास से पिकअप गाड़ी सहित गिरफतार किए गए है। आरोपियों से 8 वारदात सुलझाई गई है जिसमें से 5 भैस चोरी की व एक कार व एक मोटरसाइकिल चोरी की वारदात सुलझाई गई है।पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि वो दिन मे रेकी करते थे। और रात के समय घातक हथीयार लेकर घरो मे से भैसो को खोल कर पीकप गाडी मे भैसे भरकर चोरी करके ले जाते थे। कोसी अलीगढ यू0पी0 व फिरोजपुर जिला नूॅह में बेच देते थे। आरोपी का पुर्व अपराधिक विवरणः-आरोपीयान पहले भी भैस चैरी वा व्हीक्ल चोरी मे काफी बार पकडे जा चुके हैं। जो आरोपी आरिफ वा ईसुफ पहले भी 3/4 मुकदमों में थाना नगीना में भैंस चोरी में पकड़े जा चुका है। जो भोडसी जेल वा नीमका जेल में बन्द रह चुके है।आरोपी आरीफ से एक रिवोलवर व एक कारटिज, शहिद व रशीद से 2 लोहे की राॅड, मुकिम से एक बेस बाॅल का डंडा, ईसुफ से र्टोचं, आरोपियान से 5 भैस, आरीफ से एक सैन्ट्रो, एक मोटरसाइकल, दो पिकअप महेन्द्रा, कैश 60,000/-रू0 बरामद किए गए है।