क्राइम ब्रांच सेक्टर -65 पुलिस ने अन्तर्राजीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए ,गाय -भैसों को सेंघमारी करके चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया हैं।
CITYMIRRORS-NEWS-क्राइम ब्रांच सेक्टर -65 पुलिस ने एक ऐसे अन्तर्राजीय गिरोह का पर्दाफाश किया हैं जो कि जिले से गाय -भैसों को सेंघमारी करके चोरी करने का कार्य किया करते थे। इस गिरोह के पांच लोगों को पुलिस ने गिरफतार किया हैं। पुलिस की मानें तो पकडे गए चोरों के कब्जे से चोरी के एक गाय व 9 भैसों को बरामद किए हैं। इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी ने इस गिरोह को पकड़ने वाले पुलिस कर्मियों को प्रशंसा पत्र व नगद ईनाम भेंट कर सम्मानित किए हैं।पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि सेक्टर -65 क्राइम ब्रांच के निरीक्षक वरुण के नेतृत्व में उनकी टीम ने गाय व भैंसों को चोरी करने के आरोपी राहुल निवासी कैराका थाना, नूंह ,जिला मेवात, फकरुद्दीन उर्फ़ फकरु निवासी बहिन ,मेवात, आरिफ निवासी हथीन ,मेवात, सलीम उर्फ़ जसल निवासी हसनपुर ,जिला पलवल व रहीश निवासी फतेहपुर तंगा ,सेक्टर -55 ,फरीदाबाद को गिरफ्तार किया हैं। उनका कहना हैं कि इन चोरों पर कुल 44 मुकदमें दर्ज हैं जिसमें से 24 मुकदमें राजस्थान ,हरियाणा ,दिल्ली व पलवल के अदालतों में विचाराधीन हैं, उनका कहना हैं कि फरीदाबाद के कुल 20 मुकदमें अलग -अलग थानों में दर्ज हैं जिसमें से सबसे जाएदा मक़दमें सदर बल्लभगढ़ थाने का हैं। उनका कहना हैं कि पकडे गए चोरों ने जिले से तक़रीबन 55 गाय -भैसों की चोरी की हैं। जिसमें से पुलिस ने 9 भैसों व एक गाय को बरामद किए गए हैं।उनका कहना हैं कि आज आरोपी राहुल,फकरुद्दीन,आरिफ , सलीम, रहीश को अदालत में पेश करने के बाद पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और अभी इन लोगों के पास से एक पिकअप गाडी व एक देशी कट्टे को बरामद किया गया हैं। उनका कहना हैं कि यह लोग जो हैं चोरी,सेंघमारी की वारदातों को बार -बार अंजाम दिया करते थे। सवाल के जवाव में उनका कहना हैं कि इनके गाय -भैंसों की चोरी करने का जो तरीका था । यह लोग गया -भैंस को घास व ब्रेड खिलाकर धीरे -धीरे घरों के आगे से थोड़ा दूर ले जाते थे जिससे लोगों को इन चोरों पर शक नहीं होता था के बाद उस जानवर को पिकअप गाडी में डाल कर ले जाते हैं। इस अन्तर्राजीय पशु गिरोह को पकड़ने वाले सेक्टर -65 क्राइम ब्रांच के प्रभारी वरुण, सहायक उप निरीक्षक ॐ प्रकाश, संदीप, हवलदार अत्तर , सिपाही संदीप, आसीद, अरशद व हरदीप को पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी ने प्रशंसा पत्र व नगद ईनाम भेंट कर सम्मानित किया।