भूख-प्यास से बिलबिलाए सीआरपीएफ के जवानों ने फरीदाबाद स्टेशन पर चेन खींचकर ट्रेन रोक दी।
CITYMIRR0RS-NEWS- साम्बा जम्मू से रायपुर जा रहे भूख-प्यास से बिलबिलाए जवानों ने फरीदाबाद स्टेशन पर चेन खींचकर ट्रेन रोक दी। सीआरपीएफ के 17 सौ जवानों से भरी 22 डिब्बे की ट्रेन जम्मू से साम्बा के लिए रवाना हुई। यह ट्रेन हैदराबाद तक जानी थी। जवानों को इसके जरिए रायपुर पहुंचना था। जम्मू के साम्बा से चलने के बाद जवानों को सफर करते-करते 20 घंटे से अधिक का समय हो गया, लेकिन रास्ते में ट्रेन को कहीं भी नहीं रोका गया। इससे ट्रेन में सवार जवान भूख-प्यास से बिलबिलाने लगे। जब ट्रेन फरीदाबाद स्टेशन से गुजरी तो जवानों ने चेन खींच ली। इससे ट्रेन के दो डिब्बे प्लेटफार्म से आगे निकल गए, जबकि ट्रेन का अन्य हिस्सा प्लेटफार्म एक पर ही रुक गया। गुस्साए जवान इंजन पर चढ़कर लोको पायलट को खरी-खोटी सुनाने लगे। इसके बाद जवानों ने प्लेटफार्म नम्बर एक पर डेरा डाल लिया और खाना बनाना शुरू कर दिया। खाना बनाने व खाने के बाद ही जवानों ने ट्रेन के लोको पायलट से चलने को कहा।करीब तीन घंटे खड़ी रही ट्रेनस्टेशन अधीक्षक केसी मीना ने बताया कि ट्रेन शाम 3 बजकर 45 मिनट पर चेन खींच लिए जाने के कारण रुकी। जवानों का कहना था कि उन्हें 20 घंटे से खाना व पानी नहीं मिला है। इसके चलते उन्होंने ट्रेन रोकर खाना बनाया और खाया। इसके बाद 7 बजकर 22 मिनट पर यहां से ट्रेन रवाना हो गई।लोको पायलट ने दी जवानों के खिलाफ शिकायतइस घटना से नाराज लोको पायलट ने स्टेशन अधीक्षक को जवानों के खिलाफ शिकायत दी थी, लेकिन बाद में भूखे-प्यासे जवानों की हकीकत को जानने के बाद लोको पायलट जवानों की बात को मान गए और वह शिकायत वापस ले ली। उधर, रेलवे ने ट्रेन रुकने के साथ ही इसकी सूचना रेलवे के कंट्रोल रूम को दे दी।