नोर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टीवल में डी.ए.वी. कॉलेज का दबदबा
CITYMIRRORS-NEWS12-16 जनवरी तक चले नोर्थ जोन अन्तः विष्वविद्यालय यूथ फेस्टीवल में कुल 28 आइटम का आयोजन हुआ जो एम. एम. विष्वविद्यालय मुलाना में सम्पन्न हुआ। एम. डी. यू. रोहतक की तरफ से डी. ए. वी. कॉलेज फरीदाबाद ने प्रतिनिधित्व किया। स्किट कम्पीटीषन में डी. ए. वी. कॉलेज ने राष्ट्रीय स्तर पर फेस्टीवल में भाग लेने के लिए कवालीफाई करके रोहतक विष्वविद्यालय का नाम रोषन किया। वही थियेटर में मिमिकरी की आइटम में डी. ए. वी. कॉलेज के हरषित ने चौथा स्थान प्राप्त किया। फाईन आर्टस की आइटम कोलाज में भी डी. ए. वी. कॉलेज फरीदाबाद की लड़की सोनाली ने चौथा स्थान प्राप्त किया।राष्ट्रीय युवा महोत्सव 12-16 फरवरी को राँची में होगा जिसमें एम. डी यू. रोहतक की तरफ से डी. ए. वी. कॉलेज फरीदाबाद की स्किट प्रस्तुत की जाएगी। डी. ए. वी. कॉलेज के प्रिंसिपल डा. सतीष आहूजा ने प्रो. मुकेष बंसल डीन, डा. सुनीति आहूजा ईंचार्ज, मैडम किरन, मोनिका, रवि व सभी विजेता विद्यार्थियों को इस षानदार उपलब्धि पर बधाई दी। कॉलेज के डीन प्रो. मुकेष बंसल ने बताया कि एम.डी यू. रोहतक की स्किट एक अकेली ग्रुप आइटम है जिसे डी. ए. वी. कॉलेज फरीदाबाद के विजेता राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत करेगे।