डीएवी शताब्दी कॉलेज में फूलों की होली कार्यक्रम में लेक्चरर व प्रोफेसर ने डांस किया।
कैंपस में खेली गई फूलों की होली, प्रेम व सदभाव का दिया संदेश
citymirrors-news-एनएच तीन स्थित डीएवी शताब्दी कॉलेज में ‘होली फन उत्सव’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रिंसिपल प्रिंसिपल डॉ. सतीश आहूजा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान फूलों की होली खेली गई।
प्रिंसिपल डॉ. आहूजा ने कहा कि भारतीय संभ्यता व संस्कृति में पर्व-त्योहारों का विशेष महत्व है। यह पर्व-त्योहार में जीवन में विविध रंग के साथ उल्लास भी भरते हैं। साथ ही प्रेम व सदभाव के प्रति संवेदनशील बनाते हैं। इसका संयोजन प्रोफेसर डॉक्टर सुनीति आहूजा ने किया। इसका उद्देश्य कॉलेज के सभी टीचिंग व नान टीचिंग स्टाफ को होली के मौके पर एक मंच पर लाना था। इस दौरान सभी का उत्साह देखते बन रहा था। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अंतराक्षी, डांस, विभिन्न तरह के खेल में टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टॉफ ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर सभी ने एक दूसरे को होली की बधाई दी।