CITYMIRR0RS-NEWS- एनएच तीन स्थित डीएवी शताब्दी कॉलेज में हिंदी दिवस का आयोजन किया गया। मुख्यातिथि के रूप में सेवानिवृत प्रोफेसर व नाटककार हरिशरण वर्मा उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि हिंदी लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है। हिंदी के बिना सबकुछ अधूरा है। बदलते परिवेश में हिंदी एक वैश्विक भाषा बन गई है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिंसिपल डॉ. सतीश आहूजा ने की। उन्होंने कहा कि हिंदी जन भाषा है। संवाद की भाषा है। इसके प्रति युवाओं की सोच में भी बदलाव हुआ है। विदेशों में भी हिंदी का प्रचलन तेजी से बढ़ा है। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत गान से तराना और सुषमी के द्वारा किया गया। मुख्यातिथि ने हिन्दी को राजकाज की भाषा के साथ बाजार की भी भाषा बनाने पर जोर दिए। इस अवसर पर डा सुनीति आहूजा, अरूण भगत, वरिष्ठ अधिवक्ता भगवान वर्मा भी उपस्थित थे। कार्यक्रम को संचालित करने में ममता कुमारी और कुमारी पिंकी भडाना का सहयोग रहा।