डीसी ने महिलाओं को आमंत्रित करके चूल्हा सहित गैस कनेक्शन सुविधा प्रदान की
CITYMIRRORS-NEWS-फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में आज हुई जनसभा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष कुकिंग गैस रहित दो निर्धन गृहिणियों द्वारा की गई गुहार पर लिए गए निर्णय की अनुपालना में उपायुक्त समीरपाल सरो ने आज यहां अपने कैंप कार्यालय में दोनों महिलाओं को आमंत्रित करके चूल्हा सहित गैस कनेक्शन सुविधा प्रदान की।विदित है कि स्थानीय डबुआ कालोनी निवासी निर्धन व रसोई गैस के बिना गुजारा कर रही श्रीमती केला देवी व बिमलेश देवी ने आज मुख्यमंत्री से इस संबंध में जनसभा में गुहार लगाई थी। इस आदेश की अनुपालना करते हुए उपायुक्त ने इन दोनों महिलाओं की गैसयुक्त सिलेंडर, चूल्हा, रेगुलेटर व पाइप सुविधा सहित कनेक्शन प्रदान कर दिया है। इस अवसर पर नगराधीश सतबीर मान, एसडीएम रीगन कुमार, जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक कुशलपाल बूरा तथा स्थानीय एनएच-दो एनआईटी स्थित संबंधित भारत गैस एजेंसी एचएलआरडीसी के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।