सेक्टर-9 डीसी मॉडल स्कूल ने मनाया मदर्स डे।
Citymirrors.in-सेक्टर 9 स्थित डीसी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में आज मातृ दिवस बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। बच्चे के प्रथम गुरु और ममता की मूरत मां के प्रति अपने प्रेम और सम्मान को अभिव्यक्त करते हुए अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया । स्कूली बच्चों द्वारा कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए । डीसी मॉडल स्कूल में मातृशक्ति के लिए आज का दिन विशेष रहा। इस अवसर पर माताओं ने भी विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे — रैंप वॉक, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट ,कुकिंग विदाउट फायर जैसी प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लिया। बच्चों ने अपनी भावनाओं को स्वागत गीत द्वारा अभिव्यक्त किया । स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ ज्योति गुप्ता जी ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता माताओं को सम्मानित किया और मातृ दिवस पर सभी माताओं को बधाई दी।