आजादी के 73वें वर्षगांठ के अवसर पर नौ स्थित डीसी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन।
Citymirrors.in-आजादी के 73वें वर्षगांठ के अवसर पर सेक्टर नौ स्थित डीसी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल फरीदाबाद में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सबसे पहले स्कूल के बच्चों द्वारा झंडा फहराया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री मंजीत सिंह सोशल वर्कर उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आप देश का उज्जवल भविष्य हैं आप ही इस देश को अनेक ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं। इसलिए प्रिय छात्रों पढ़ाई के साथ साथ खेलों में भी मन लगाकर ध्यान दें और देश का नाम अपने शहर का नाम रोशन करें और वीर सपूतों वीर बलिदानों से प्रेरणा लेे। इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर श्री पवन कुमार गुप्ता तथा प्रधानाचार्या डॉ ज्योति गुप्ता ने कार्यक्रम के मुख्यतिथि श्री मंजीत सिंह का स्वागत किया। कार्यक्रम में बच्चों को संबोधित करते हुए मंजीत सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों ने रंग बिरंगे परिधानों में देश भक्ति गीत प्रस्तुत किए वही बच्चों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर स्कूल के डायरेक्टर श्री पवन गुप्ता ने वीर शहीद सपूतों को नमन करते हुए उनके नाम का वृक्षारोपण भी किया जिसमें देश की युवा शक्ति 10वीं व 12वीं क्लास की छात्राओं ने भी भाग लिया/”ग्रीन फरीदाबाद क्लीन फरीदाबाद का नारा लगाते हुए बच्चों से अधिक से अधिक पौधे लगाने का आह्वान किया। इस मौके पर डायरेक्टर पवन गुप्ता ने0 कहा कि आज जो हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं यह उन वीर स्वतंत्रता सेनानी व वीर सैनिको की बदौलत है। आज की युवा पीढ़ी इन वीर सैनिकों और स्वतंत्रता सेनानी से प्रेरणा लें और देश के उज्जवल भविष्य के लिए आगे आएं, उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के मायने केवल जश्न मनाना या फिर छुट्टी तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए बल्कि हमें उन वीर सपूतों उन वीर बलिदानों को याद करते हुए कुछ समाज के भलाई के लिए देश की तरक्की के लिए कार्य करने चाहिए और देश को निरंतर तरक्की की राह पर बढ़ाने के लिए देश का नाम विश्व पटल पर ऊंचा करने के लिए योगदान करना चाहिए। इस अवसर पर प्रधानाचार्या डॉ.ज्योति गुप्ता ने क्लीन फरीदाबाद मिशन “के तहत श्री पवन कुमार गुप्ता जी ने बताया कि जल ही जीवन है तो वृक्ष उस जीवन का आधार है / आजादी के इस अवसर पर हमें कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए/ ताकि भविष्य में प्रदूषण की मात्रा को किसी प्रकार कम किया जा सके / प्रधानाचार्या डॉ.ज्योति गुप्ता ने अपने संदेश में कहा कि आजादी के लिए हमें बलिदान देने की भावना को और बढ़ावा देना होगा/