लोगों को अधिक से अधिक पौधे लगाने होंगे । जीने के लिए तभी शुुद्ध हवा मिल पायेगी। पवन गुप्ता
Citymirrors-news-शनिवार को सेक्टर-9 स्थिति डीसी मॉडल सीनियर सेकंडरी स्कूल में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसमे स्कूल के डायरेक्टर पवन गुप्ता ने विशेष रूप से भाग लिया। इस पौधारोपण कार्यक्रम में डायरेक्टर पवन गुप्ता ने सबसे पहले पीपल का पेड़ लगाया। इसके अलावा विभिन वरायटी के करीब 12 पौधे लगाए गए । इस अभियान में स्कूल स्टाफ , टीचर्स और 11वी और 12वी क्लास के स्टूडेंट्स ने भी पौधे लगाए। इस अवसर पर डायरेक्टर पवन गुप्ता ने कहा कि आज के समय ग्लोबल वॉर्मिंग की समस्या बढ़ती जा रही है । पल्लुशन का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। ऐसे में अगर अब भी मानव पर्यावरण को बचाने के लिये आगे नही आया तो आने वाली पीढ़ी हमे कभी माफ नही करेंगी । इसलिये जब भी मौका मिले पौधे जरूर लगाएं । आज जो पीपल का पेड़ लगाया गया है । यह पर्यावरण के लिये सबसे अच्छा है । आप लोग जब भी पोधे लगाए , उसकी देखभाल एक बच्चे की तरह करे । कयोकि पौधे को पनपने में 5 से 6 महीने लगते है । अगर हम अपने आस पास के वातावरण को ग्रीन और स्वच्छ रखना चाहते है तो हमे अधिक से अधिक पौधे लगाने होंगे । तभी हमें जीने के लिये शुुद्ध हवा मिल पायेगी।