डीसी मॉडल स्कूल में हुआ कॉउंसलिंग प्रोग्राम का आयोजन।
CITYMIRRORS-NEWS-सेक्टर-9 स्थित डीसी मॉडल स्कूल में शनिवार को 3rd और 4th क्लास के कॉउंसलिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें विशेष रूप से अभिभावकों ने भाग लिया । कार्यक्रम में काउंसलिंग पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। वही स्कूल के बच्चो द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल के निदेशक पवन गुप्ता जी विशेष रूप से बच्चो का हौसला बढ़ाने के लिये माजूद रहे। इस अवसर पर स्टूडेंट्स ने सेव गर्ल्स पर डांस का आयोजन कर खूब तालियां बटोरी।वही कई छात्रों ने परिवार में बढ़ती आपसी दूरियों को लेकर आज के समय इंटरनेट और मोबाइल के दुष्प्रभाव पर नाटक का आयोजन किया। जिसमें बच्चों ने नाटक के जरिये परिवार में एक दूसरे के लिये समय न देने और जनरेशन गैप को लेकर कटाक्ष किया । और नाटक के जरिये मैसेज देने का प्रयास किया कि दिन भर की व्यस्तता के बीच कुछ समय परिवार और अपने घर के सीनियर सिटीजन के लिये भी कुछ समय निकले । कार्यक्रम के अंत में पिछले दिनों अवंतिका ड्राइंग कॉम्पिटीशन में विजेता रहे स्कूल के बच्चो को निदेशक पवन गुप्ता ने मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कॉर्डिनेटर राजकुमारी ,पीटीआई हरि शंकर और स्कूल स्टाफ के कई मेंबर्स माजूद रहे।