डीसी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने नन्हें बच्चों का शो “ब्राइट माइंड्स शो” का आयोजन किया।
Citymirrors-news-आज दिनांक 1 दिसंबर 2018 को सेक्टर 9 स्थित डीसी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल फरीदाबाद में नन्हें बच्चों का शो “ब्राइट माइंड्स शो” का आयोजन किया गया / इस अवसर पर राष्ट्रीय स्तर की क्लासिकल डांसर श्री इंद्रसा चक्रवर्ती तथा श्रीमती कविता महेश (सेंट थॉमस स्कूल की पूर्व संगीत अध्यापिका) ने मुख्य अतिथि व निर्णायक की भूमिका अदा की/ फरीदाबाद क्षेत्र के विभिन्न प्ले स्कूलों -जैसे लॉर्ड शिवा प्ले स्कूल ,बाल बसेरा, बाल निर्माण ,फन वैली ,लिटिल वंडर, लिटिल एंजल ,मदर्स लैप , डॉल्स प्ले स्कूल, हंपी डंपी प्ले स्कूल , लिटिल फ्लावर स्कूल , से लगभग 200 से अधिक बच्चों ने डांस तथा ड्राइंग कंपटीशन में बढ़-चढ़कर भाग लिया/ विद्यालय की प्रधानाचार्य ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया/ छोटे बच्चों ने चित्रकला व नृत्य कला में अपनी बहुमुखी प्रतिभा का परिचय दिया/ ड्रॉइंग कंपटीशन में बाल बसेरा, लिटिल वंडर्स प्ले स्कूल ने क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किए / ग्रुप डांस प्रतियोगिता में बाल निर्माण, प्रथम तथा तृतीय स्थान व बाल बसेरा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया /इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों से आए हुए प्रधानाचार्य को शॉल तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया /कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉक्टर ज्योति गुप्ता ने सभी अभिभावकों व प्रतिभागी स्कूलों के प्रधानाचार्य का दिल से धन्यवाद किया व भावी जीवन की शुभकामनाएं दी/