Home›Faridabad›डीसी मॉडल स्कूल सेक्टर-9 के छात्र गौरव का गुड़गांव में हुई स्कूली नैशनल गेम्स में हरियाणा की कबड्डी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुऐं ट्रोफी जीतने पर किया जोरदार स्वागत ।
डीसी मॉडल स्कूल सेक्टर-9 के छात्र गौरव का गुड़गांव में हुई स्कूली नैशनल गेम्स में हरियाणा की कबड्डी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुऐं ट्रोफी जीतने पर किया जोरदार स्वागत ।
Citymirrors.in-गुड़गांव में हुई स्कूली नैशनल गेम्स में हरियाणा की कबड्डी टीम ने शानदार प्रदर्शन कर ट्रोफी पर कब्जा जमाया है। हरियाणा की टीम में फरीदाबाद से एक मात्र खिलाड़ी गौरव चंदीला का चयन किया गया था। गौरव का सोमवार को डीसी मॉडल स्कूल की ओर से जोरदार स्वागत किया गया। गौरव डीसी मॉडल स्कूल में 11वीं कक्षा का छात्र है। इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन पवन गुप्ता और स्कूल स्टाफ ने खिलाड़ी गौरव का जोरदार स्वागत किया। और 12वीं कक्षा की पढ़ाई का सारा खर्चा स्कूल की और से करने की घोषणा की और बच्चें को आशीर्वाद देते हुऐं भविष्य के लिये शुभकामनाएं दी। खिलाड़ी के कोच अजय ने बताया कि स्कूल गेम्स गुड़गांव के डीपीजी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशनल परिसर में हुए। कबड्डी का फाइनल मुकाबला रविवार को महाराष्ट्र की टीम से था, जिसमें हरियाणा की अंडर-17 आयु वर्ग की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महाराष्ट्र की टीम को 37-25 के अंतर से हराया। इस जीत में गौरव चंदीला की विशेष भूमिका रही। इसके चलते डीसी मॉडल स्कूल के चेयरमैन पवन गुप्ता, वीरपाल सिंह और ट्रेनर अजय कुमार ने सोमवार को गौरव का स्वागत किया। शानदार प्रदर्शन के बलबूते गौरव को मार्च में नेपाल में होने वाली कबड्डी चैंपियनशिप में भी देश की ओर से प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है।