डीसी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल और नेताजी सुभाष चंद्र बोस खेल एवं जन कल्याण समिति ने सद्भावना सम्मान प्रतिभा एवं समाज सेवक सम्मान समारोह का आयोजन किया।
CITYMIRRORS-NEWS-महान स्वतंत्रता सेनानी तथा युवाओं के प्रेरणा स्रोत नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 121 वी जयंती के अवसर पर आज डीसी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल तथा नेताजी सुभाष चंद्र बोस खेल एवं जन कल्याण समिति ने संयुक्त रूप से एक कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्यतिथि अरुण बजाज ,रमेश गुप्ता ने मेधावी बच्चों और खेलों में विजेता रहे बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। पूर्व में हुए खेल प्रतियोगिता जैसे खो-खो, सीलिंग शॉर्ट ,ताइक्वांडो, शूटिंग, कविता पाठ प्रतियोगिता, ड्राइंग कंपटीशन इत्यादि के बच्चो को स्म्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्यतिथि अरुण बजाज ,रमेश गुप्ता और डायरेक्टर पवन गुप्ता डीसी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया तथा इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओ,ं शिक्षाविदों तथा गणमान्य लोगों को समाज में उनकी सक्रिय भागीदारी तथा सेवाओं के लिए पुरस्कृत किया गया/ साईं भक्त मोतीलाल गुप्ता जी जाने माने उद्योगपति अरुण बजाज जी दिव्यांग बच्चों को शिक्षा उपलब्ध करवाने वाली आकृति विद्यालय की प्रधानाचार्या तथा अन्य अन्य अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे/ इस इस विद्यालय के अनेक बच्चों ने अपनी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से इस कार्यक्रम को और रोचक बना दिया/ छात्रों तथा छात्राओं ने अलग-अलग कार्यक्रमों में मोबाइल के दुरुपयोग तथा बेटी बचाओ कार्यक्रम के तहत अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए इस अवसर पर समाजसेवी मोती लाल गुप्ता शिक्षाविद् राजदीप सिंह, शशांत गुप्ता, विकास गोेसाई, दीक्षा भाटी सहित कई लोगों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत मेंं डीसी मॉडल सीनियर सकेंडरी स्कूल के डायरेक्टर पवन गुप्ता ने सभी सम्मानित सदस्यों का कार्यक्रम में पहुंचने पर धन्यवाद किया।